95% टूटकर 17 रुपये पर आ गया यह शेयर, 1 लाख का निवेशक घटकर ₹5000 रह गया, एक्सपर्ट ने कहा- धैर्य रखें
Yes Bank Share: दलाल मार्केट में इन दिनों यस बैंक के शेयरों की खूब चर्चा है। प्राइवेट बैंक के शेयर की कीमत 13 दिसंबर 2022 को ₹24.75 के अपने 52-वीक हाई पर चढ़ने के बाद बिकवाली के दौर से गुजर रही है।

इस खबर को सुनें
Yes Bank Share: दलाल मार्केट में इन दिनों यस बैंक के शेयरों की खूब चर्चा है। प्राइवेट बैंक के शेयर की कीमत 13 दिसंबर 2022 को ₹24.75 के अपने 52-वीक हाई पर चढ़ने के बाद बिकवाली के दौर से गुजर रही है। लगभग एक महीने में यस बैंक के शेयरों में 30 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि इस साल YTD में यह शेयर 20 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है। यस बैंक के शेयर वर्तमान में 17.45 रुपये है।
कंपनी के शेयरों का हाल
बता दें कि यस बैंक के शेयर पिछले साल में 95 पर्सेंट तक गिर गए हैं। इस दौरान यह शेयर 349 रुपये से गिरकर 17.45 रुपये तक पहुंच गया है। यानी एक लाख का निवेश घटकर 5000 रुपये रह गया। पिछले पांच कारोबारी दिन में यह शेयर 12.75% टूटा है। हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 31.20% चढ़ा है।
1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, किया ऐलान, लिस्टिंग के बाद 509% का रिटर्न
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
शेयर बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार, यस बैंक के शेयरों में यह गिरावट छोटी अवधि के लिए है। जानकारों के मुताबिक, 'यस बैंक को अपने निचले लेवल से उबरने की उम्मीद है। कमजोर तीसरी तिमाही के नतीजों और हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद यस बैंक के शेयर की कीमत घटी है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसमें तेजी की संभावना भी है।'
यस बैंक के शेयर की कीमत क्यों गिर रही है? इस पर जीसीएल ब्रोकिंग के सीईओ रवि सिंघल ने कहा, "हाल ही में यस बैंक के शेयरों में दो प्रमुख कारणों से गिरावट आई है। इसके पीछे दो बड़ी वजह एक बॉम्बे हाई कोर्ट ने यस बैंक के प्रशासक के एटी -1 बॉन्ड को राइट ऑफ करने के फैसले को खारिज करना और दूसरा कमजोर वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के नतीजें हैं। यस बैंक के शेयर की कीमतों में गिरावट के दोनों कारण ही कम समय के लिए ही हैं क्योंकि यस बैंक बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की योजना बना रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बैकं ने अपने स्ट्रेस को कम करने में कामयाबी हासिल की है और जेसी फ्लावर एआरसी को पूरा कर्ज चुकाने की बात कही है। यस बैंक को तिमाही-दर-तिमाही और साल-दर-साल दोनों में परिचालन लाभ से फायदा हुआ है।' ब्रोकरेज ने कहा कि इन तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए मैं यस बैंक के शेयरधारकों को सलाह दूंगा कि वे ₹17 पर स्टॉप लॉस के साथ स्क्रिप और इस गिरावट को ₹18 प्रति शेयर जमा करें।"
70% गिर गया टाटा ग्रुप का यह शेयर, टूटने का आज बना नया रिकॉर्ड, ₹77 पर आ गया भाव
अन्य ब्रोकेरज ने क्या कहा?
प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के तकनीकी और डेरिवेटिव रिसर्च के प्रमुख चिन्मय बर्वे ने कहा, "यस बैंक के शेयरधारकों को ₹17 के स्तर पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की सलाह दी जाती है। चार्ट पैटर्न को देखते हुए यह संभावना है कि यस बैंक के शेयर अपने हाल के लो से मजबूती से वापस उछल सकते हैं और ₹20 और ₹22 के स्तर तक जा सकते हैं। हाई जोखिम वाले निवेशक ₹20 के छोटी अवधि के टारगेट के लिए मौजूदा स्तर पर स्टॉक खरीद सकते हैं, लेकिन जो लोग सुरक्षित खेलना चाहते हैं, वे लगभग ₹15 पर यस बैंक के शेयर खरीद सकते हैं और लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं।