Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yearender 2020 price rise upto 30 percent from potato tomato mustard oil to flour rice dal etc

आलू-टमाटर-तेल से लेकर आटा-चावल-दाल तक के बढ़े दाम

Yearender 2020: पूरे साल महंगाई की पिच पर आलू-प्याज-टमाटर के साथ-साथ दाल, तेल, आटा और चाय खुलकर बैटिंग करते रहे। प्याज और टमाटर ने जहां शतक लगाया तो वहीं आलू भी कई महीने तक लगातार हाफ सेंचुरी पर टिका...

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीThu, 24 Dec 2020 05:18 PM
हमें फॉलो करें

Yearender 2020: पूरे साल महंगाई की पिच पर आलू-प्याज-टमाटर के साथ-साथ दाल, तेल, आटा और चाय खुलकर बैटिंग करते रहे। प्याज और टमाटर ने जहां शतक लगाया तो वहीं आलू भी कई महीने तक लगातार हाफ सेंचुरी पर टिका रहा। हालांकि साल 2020 के अंतिम हफ्ते में सब्जियों की कीमतों ने थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है। अगर पिछले एक साल में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नजर डालें तो आज की डेट में प्याज और गेहूं को छोड़ सभी की कीमतों में करीब 30 फीसद तक इजाफा हुआ है।

उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए 114 केंद्रों के आंकड़ों के मुताबिक 23 दिसंबर 2019 की तुलना में 23 दिसबंर 2020 को गेहूं के दाम 4 फीसद कम हुए हैं तो प्याज की कीमतें 58 फीसद गिरी हैं। पिछले साल 23 दिसंबर को प्याज का औसत मूल्य 98.67 रुपये किलो था जबकि अब यह 40.82 रुपये किलो पर आ चुका है।  इस समयावधि में टमाटर के रेट में 21 फीसद और आलू के भाव में करीब 21 फीसद की बढ़ोतरी हुई। इसी अवधि में खुली चाय में करीब 13 फीसद की बढ़त हुई है। यह 218 रुपये किलो से 248 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। 

खाद्य तेलों के दाम में लगी आग

refined-oil

एक साल में अधिकतर खाद्य तेलों के भावों में तेजी देखी गई। पैक पाम तेल 83 रुपये से 106 रुपये, सूरजमुखी तेल 101 से 130 और सरसों तेल 115 से 138 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं मूंगफली तेल की कीमतों में करीब 16 फीसद की बढ़ोतरी हुई। वनस्पति तेल 25 फीसद महंगा होकर 84 से 105 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। गुड़ और नमक भी इस दौरान महंगे हुए।

दालों ने बिगाड़ा बजट

 Ration

मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में गेहूं के भाव में 4 फीसद की गिरावट आई है। इससे गेहूं सस्ता होकर 27.64 रुपये प्रति किलो पर आ गया है। हालांकि खुदरा बाजार में आटा महंगा हुआ है। अगर दालों की बाद करें तो अरहर यानी तूअर की दाल में करब 19 फीसद का इजाफा हुआ। अरहर दाल 88.82 रुपये किलो से 104.87 रुपये पर पहुंच गया। उड़द दाल 98 से 108, मूंग दाल 90 से 104, मसूर की दाल 65 से 79 रुपये पर पहुंच चुका है। वहीं अगर चीन के रेट के बारे में बात करें तो इस दौरान चीनी दो फीसद और दूध 8 फीसद महंगा हुआ।

पिछले एक साल में आवश्यक वस्तुओं के फुटकर भाव ऐसे रहे

वस्तु

आवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य
आज का मूल्य एक साल पहले प्रतिशत परिवर्तन
23/12/2020 23/12/2019 एक साल
चावल 34.45 34.24 0.61
गेहूँ 27.64 28.82 -4.09
आटा (गेहूं) 30.5 29.97 1.77
चना दाल 73.44 66.27 10.82
तूअर / अरहर दाल 104.87 88.26 18.82
उड़द दाल 107.99 98.02 10.17
मूंग दाल 104.44 90.28 15.68
मसूर दाल 79.19 65.24 21.38
चीनी 39.97 39.04 2.38
दूध @ 47.42 43.81 8.24
मूंगफली तेल (पैक) 158.27 136.52 15.93
सरसों तेल (पैक) 138.38 115.16 20.16
वनस्पति (पैक) 104.72 84.07 24.56
सोया तेल (पैक) 114.44 94.45 21.16
सूरजमुखी तेल (पैक) 130.89 101.12 29.44
पाम तेल (पैक) 106.88 83.19 28.48
गुड़ 47.51 46.06 3.15
खुली चाय 248.13 218.04 13.8
नमक पैक * 17.09 15.37 11.19
आलू 32.9 27.2 20.96
प्याज 40.82 98.76 -58.67
टमाटर 31.66 25.96 21.96

स्रोत: उपभोक्ता मंत्रालय 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें