World Bank Revealed an indian Company involved in corrupt activities related to 2 road projects of Karnataka and Uttar pradesh विश्व बैंक का खुलासा: कर्नाटक व यूपी की 2 सड़क परियोजनाओं से जुड़ी कंपनी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़World Bank Revealed an indian Company involved in corrupt activities related to 2 road projects of Karnataka and Uttar pradesh

विश्व बैंक का खुलासा: कर्नाटक व यूपी की 2 सड़क परियोजनाओं से जुड़ी कंपनी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त

विश्वबैंक ने  कनार्टक और उत्तर प्रदेश में दो सड़क परियोजनाओं से जुड़ी एक भारतीय कंपनी के भ्रष्ट और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल होने के मामले में उसे दो साल के लिए शर्त के साथ काम करने...

Drigraj Madheshia एजेंसी, वाशिंगटनThu, 18 June 2020 10:09 AM
share Share
Follow Us on
विश्व बैंक का खुलासा: कर्नाटक व यूपी की 2 सड़क परियोजनाओं से जुड़ी कंपनी भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त

विश्वबैंक ने  कनार्टक और उत्तर प्रदेश में दो सड़क परियोजनाओं से जुड़ी एक भारतीय कंपनी के भ्रष्ट और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल होने के मामले में उसे दो साल के लिए शर्त के साथ काम करने (नॉन-डिबारमेंट) की मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि कंपनी एगिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्राइवेट लि. विश्वबैंक वित्त पोषित परियोजनाओं में तबतक शामिल होने के लिए पात्र होगी जबतक वह निपटान समझौते के बाध्यताओं को पूरा करेगी।

कंपनी पर दूसरी कर्नाटक राज्य राजमार्ग सुधार परियोजना और उत्तर प्रदेश 'कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में भ्रष्ट और धोखाधाड़ी वाली गतिविधियों में शमिल होने का आरोप है।  विश्वबैंक ने बुधवार को कहा कि एगिस इंडिया को सशर्त काम करने की अनुमति दी गई है और उस पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।वैश्विक निकाय ने कहा कि अगर कंपनी बाध्यताओं को पूरा नहीं करती है, यह प्रतिबंध में बदल जाएगा और उसके बाद पह विश्वबैंक वित्त पोषित किसी भी परियोजना में भाग नहीं ले सकेगी। यह पाबंदी तबतक रहेगी जबतक वह निपटान समझौते की शर्तों को पूरा नहीं करेगी। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।