ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesswithdraw Cash without debit card from SBI bank ATM from anywhere

बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं SBI के ATM से पैसा, जानें कैसे

एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड के मशीन से कैश निकालने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए फोन में योनो एप (Yono App) का होना जरूरी है। एसबीआई के 16500 एटीएम में एसबीआई ने यह सेवा...

बिना डेबिट कार्ड के भी निकाल सकते हैं SBI के ATM से पैसा, जानें कैसे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 04 Oct 2019 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों को बिना एटीएम कार्ड के मशीन से कैश निकालने की सुविधा दे रहा है। इसके लिए फोन में योनो एप (Yono App) का होना जरूरी है। एसबीआई के 16500 एटीएम में एसबीआई ने यह सेवा शुरू कर दी 

ऐसे मिलेगा बिना एटीएम कार्ड के पैसा
एसबीआई बैंक के जिन एटीएम में यह सुविधा मिलेगी, उन पर योनो कैश का स्टिकर लगा रहेगा। अब कैश निकालने के लिए अब मशीन में एटीएम कार्ड डालने की नहीं है। स्टेट बैंक के ग्राहक योनो एप पर नकद निकासी की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें लेनदेन के लिए छह अंकों का योनो कैश पिन सेट करना होगा। उन्हें अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से छह अंकों की रेफरेंस नंबर मिलेगी। अगले 30 मिनट के भीतर नजदीकी योनो कैश प्वाइंट पर पिन और प्राप्त रेफेरेंस नंबर दोनों को देकर कैश मिलेगा।

ये है तरीका 
एसबीआई के "योनो कैश" से बिना एटीएम के पैसा निकाल पाएंगे। बिना कार्ड पैसा निकालने के लिए आपके फोन पर एसबीआई का योनो ऐप होना जरूरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन के स्क्री न पर 'योना कैश' विकल्प चुनना होगा और मैसेज के जरिए मिले ट्रांजेक्शन नंबर को एंटर करना होगा। इसमें निकाली जाने वाली राशि और 6 डिजिट का पिन नंबर डालना होगा। पिन डालने पर कैश मिल जाएगा। 
SBI ग्राहक अलर्ट! अब एक महीने में इतनी बार मुफ्त निकाल पाएंगे ATM से पैसा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें