देश में 5, 10 और 100 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद नहीं होगा। इस खबर के सामने आने के बाद पीआईबी ने इसका खंडन किया है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि एक खबर में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे। यह दावा फर्जी है और आरबीआई ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। दरअसल, मैंगलोर में हुई आरबीआई की बैठक में रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा था कि साफ सुधरे नोटों को ही सर्कुलेशन में रखे। रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने बताया कि ये निर्देश सिर्फ बैंकों के लिए है, इसलिए लोगों को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं। इस बयान को मीडिया ने गलत तरीके से समझा। अब यह स्पष्ट हो गया है कि देश में किसी भी तरह के नोट वापस नहीं लिए जाएंगे।
- पीआईबी ने बंद होने की खबरों का खंडन किया है
- मार्च के बाद पुराने नोटों के बंद होने की खबर आई रही थी
कोरोना काल में इन 11 अमीरों की कमाई दस साल तक मनरेगा को चलाने के लिए काफी