Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़wholesale price index rises in February month

थोक महंगाई दर फरवरी में बढ़कर हुई 2.93 फीसदी  

थोक महंगाई दर (WPI) फरवरी महीने में बढ़ गई है। फरवरी 2019 महीने में थोक मंहगाई 2.93 फीसदी रही जो जनवरी महीने में 2.76 फीसदी थी, जबकि फरवरी 2018 में महंगाई दर 2.74 फीसदी के स्तर पर थी। थोक महंगाई दर...

थोक महंगाई दर फरवरी में बढ़कर हुई 2.93 फीसदी  
लाइव हिंदुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 14 March 2019 12:28 PM
हमें फॉलो करें

थोक महंगाई दर (WPI) फरवरी महीने में बढ़ गई है। फरवरी 2019 महीने में थोक मंहगाई 2.93 फीसदी रही जो जनवरी महीने में 2.76 फीसदी थी, जबकि फरवरी 2018 में महंगाई दर 2.74 फीसदी के स्तर पर थी। थोक महंगाई दर इंडेक्स में सभी कमोडिटिज की कीमतें फरवरी 2019 में 0.3 फीसदी बढी है।

थोक महंगाई दर इंडेक्स जनवरी में 119.2 से बढ़कर 119.5 पर आ गया है। इससे पिछले महीने जनवरी में थोक मुद्रास्फीति दर 10 महीने के सबसे न्यूनम स्तर पर पहुंच गई थी। सरकार के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2018 की तुलना में जनवरी में महंगाई दर 2.76 फीसदी पर आ गई थी।  

दो दिन पहले खुदरा मुद्रास्फीति दर के आंकड़ें भी आए थे। खाने, पीने की चीजों के दाम बढ़ने से फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति दर बढ़कर 2.57 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह इसका चार माह का उच्च स्तर है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर इससे पहले जनवरी में 1.97 प्रतिशत तथा एक साल पहले फरवरी में 4.44 प्रतिशत पर रही थी। 

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के तहत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी माह की खुदरा मुद्रास्फीति की दर अक्टूबर, 2018 के बाद सबसे ऊंची है। अक्टूबर 2018 में यह 3.38 प्रतिशत रही थी। रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती के लिए मुदास्फीति दर को ध्यान में रखता है। महंगाई दर में कमी के कारण केंद्रीय बैंक ने फरवरी में नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कमी कर पाया था। 
खुदरा महंगाई फरवरी में बढ़कर 2.57 फीसद, 4 माह में सबसे ज्यादा

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें