ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessWho is the best in gold silver or shares in terms of giving returns know here

रिटर्न देने के मामले सोना-चांदी और शेयर में कौन सबसे बेहतर, जानें यहां

Sensex Vs Gold: शेयर बाजार में निवेश जहां जोखिम भरा होता है, वहीं सोने-चांदी में पैसा लगाना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। पिछले 15 या 10 साल में कितना रिटर्न सोना दिया और कितना सेंसेक्स ने ?

रिटर्न देने के मामले सोना-चांदी और शेयर में कौन सबसे बेहतर, जानें यहां
Drigraj Madheshiaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 28 Mar 2023 05:05 AM
ऐप पर पढ़ें

Sensex Vs Gold: शेयर बाजार में निवेश जहां जोखिम भरा होता है, वहीं सोने-चांदी (Gold-Silver) में पैसा लगाना सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। एक मान्यता यह भी है कि शेयर बाजार (Share Market) में तेजी आती है तो सोने-चांदी के भाव गिर जाता है। वहीं, जब  बाजार गिरता है तो सोना-चांदी के भाव बढ़ जाता है। आइए जानें आंकड़े क्या कहते हैं? पिछले 15 या 10 साल में सोना कितना रिटर्न दिया और सेंसेक्स ने कितना मुनाफा कमवाया?

सेंसेक्स की तुलना में दोगुना से अधिक रिटर्न

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने बताया कि सोना पिछले 15 सालों में सेंसेक्स की तुलना में दोगुना से अधिक रिटर्न दे चुका है। 24 मार्च को सेंसेक्स, सोना और चांदी के बंद भाव के आधार पर केडिया बताते हैं कि 15 साल पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 9395 रुपये थी। चांदी की कीमत 19520 रुपये प्रति किलो थी। जबकि, सेंसेक्स 20285 के स्तर पर था। शुक्रवार 24 मार्च को सोने की कीमत 59800 और चांदी की कीमत 70750 रुपये थी। सेंसेक्स 57550 पर था। इस लिहाज से पिछले 15 साल में सोने ने जहां 478 फीसद के करीब रिटर्न दिया तो वहीं चांदी ने 246.57 फीसद। इस अवधि में सेंसेक्स ने कुल 202.38 फीसद का रिटर्न दिया है।

सोने-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, आज इतना सस्ता हो गया 24 कैरेट गोल्ड

केडिया ने कहा, "अगर पिछले 10 साल के रिटर्न की तुलना करें तो सोने ने 93.65 फीसद, चांदी ने 20.18 फीसद और सेंसेक्स ने 215.75 फीसद का रिटर्न दिया है। 10 साल पहले सोने का मूल्य 28040 रुपये प्रति ग्राम था। चांदी 56290 रुपये प्रति किलो थी और सेंसेक्स 19426 के स्तर पर था। वहीं, अगर  पिछले 5 साल के रिटर्न की बात करें तो सोना 88.03 फीसद, चांदी 78.85 फीसद और सेंसेक्स ने 80.11 फीसद का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले सोना 29667 रुपये प्रति 10 ग्राम था और चांदी 37825 रुपये किलो। सेंसेक्स 34056 के स्तर पर था।

 

पिछले तीन साल में सोना जहां 54 फीसद से अधिक रिटर्न देने में कामयाब रहा वहीं चांदी ने 66 फीसद का रिटर्न दिया और सेंसेक्स ने 48 फीसद। दो साल का पैटर्न देखें तो सोना 11.61 फीसद, चांदी 67.04 फीसद और सेंसेक्स 28.45 फीसद। आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में सोना सेंसेक्स और चांदी दोनों से मात खा गया। अगर इस साल 24 मार्च तक की बात करें तो सेंसेक्स ने 5.45 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है, जबकि सोना 8.49 फीसद उछला है। चांदी ने भी 1.66 फीसद का रिटर्न दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें