Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Who is Nawaz Modi Singhania now separating after 32 years gautam sighania - Business News India

कौन हैं नवाज मोदी जिनसे शादी के 32 साल बाद अलग हो रहे गौतम सिंघानिया

रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने शादी के 32 साल बाद अपनी पत्नी नवाज मोदी से अलग होने की घोषणा की है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 05:21 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं नवाज मोदी जिनसे शादी के 32 साल बाद अलग हो रहे गौतम सिंघानिया

रेमंड ग्रुप (Raymond Group) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया ने शादी के 32 साल बाद अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की घोषणा की है। अरबपति गौतम सिंघानिया ने यह घोषणा सोशल मीडिया पर एक वीडियो के वायरल होने के कुछ देर बाद की। इस वायरल वीडियो में कथित तौर पर नवाज मोदी को गौतम सिंघानिया की दीपावली पार्टी में शरीक होने से रोका गया। बहरहाल, हम आपको बताते हैं कि गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की शादी कब हुई थी और परिवार में कौन-कौन है।

8 साथ तक की डेटिंग
गौतम सिंघानिया ने आठ साल के प्रेम संबंध के बाद साल 1999 में 29 साल की नवाज से शादी की थी। नवाज मोदी सिंघानिया पेशेवर फिटनेस ट्रेनर हैं और उनका मुंबई में एक फिटनेस सेंटर है। वह न्यू एक्टिविटी स्कूल गईं और बाद में मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से आर्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। नवाज लेखिका भी हैं और उन्होंने हाल ही में 'पॉज, रिवाइंड: नेचुरल एंटी-एजिंग टेक्निक्स' नामक पुस्तक लिखी है। नवाज के पास लॉ की डिग्री भी है और उनके पिता नादर मोदी एक प्रसिद्ध वकील हैं। गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी की दो बेटियां- निहारिका और निसा हैं। 

क्या कहा गौतम सिंघानिया ने
रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा- यह दीपावली पहले जैसी नहीं होने वाली है। मेरा यह मानना है कि नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे। सिंघानिया ने आगे कहा कि एक कपल के रूप में 32 साल साथ रहने, माता-पिता के रूप में आगे बढ़ने और हमेशा एक-दूसरे की ताकत बने रहने के दौरान… हमने प्रतिबद्धता, संकल्प और विश्वास के साथ आगे कदम उठाया और साथ ही हमारे जीवन में दो सबसे खूबसूरत चीजें (बच्चे) भी आईं। उन्होंने आगे कहा कि मैं उनसे अलग हो रहा हूं, लेकिन हम अपने दो अनमोल हीरों- निहारिका और निसा के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करते रहेंगे। सिंघानिया ने आगे लिखा कि कृपया इस व्यक्तिगत निर्णय का सम्मान करें और हमें रिश्ते के सभी पहलुओं को सुलझाने दें। इस समय पूरे परिवार के लिए आपकी शुभकामनाएं चाहता हूं।

11000 करोड़ रुपये की दौलत
गारमेंट से जुड़े रेमंड ग्रुप के गौतम सिंघानिया की कुल संपत्ति लगभग 11,000 करोड़ रुपये की बताई जाती है। वह तेज रफ्तार वाली कारों के शौकीन हैं। सिंघानिया कुछ साल पहले अपने पिता विजयपत के साथ झगड़े को लेकर सुर्खियों में थे। बता दें कि विजयपत सिंघानिया ने रेमंड समूह की स्थापना की थी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें