Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Weakness in the stock market Sensex below 57500 and Nifty 17000 Adani Group stocks are under pressure today

शेयर बाजार में लौटी रौनक, 17 हजार के करीब हुआ बंद हुआ निफ्टी, BSE में भी तेजी

Share Market Updates: शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। मार्केट की शुरुआत भले ही फ्लैट रही हो लेकिन कुछ देर बाद बाजार 200 से अधिक अंकों की तेजी हासिल करने में सफल रहा है।

शेयर बाजार में लौटी रौनक, 17 हजार के करीब हुआ बंद हुआ निफ्टी, BSE में भी तेजी
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 04:03 PM
हमें फॉलो करें

Share Market Update: शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ है। मार्केट की शुरुआत भले ही फ्लैट रही हो लेकिन कुछ देर बाद बाजार 200 से अधिक अंकों की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। सेंसेक्स सोमवार को सेंसेक्स 126.76 अंक की बढ़त के साथ 57,653.86 अंक पर, निफ्टी 40.65 अंक के लाभ से 16,985.70 अंक पर बंद हुआ है। 

सुबह का हाल 

9:50 बजे: शुरुआती कमजोरी से उबर कर अब सेंसेक्स अब 248 अंकों की बढ़त के साथ 57775 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 88 अंकों की तेजी के साथ 17033 के स्तर पर है। सेंसेक्स में रिलांयस इंडस्ट्रीज, एचडीफसी बैंक, इन्फोसिस, एलएंडटी, कोटक बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक, टीसीएस हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

9:15 बजे: मार्च के अंतिम सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत फ्लैट रही। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 57,566 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 16984 के स्तर से की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 54 अंक नीचे 57472 और निफ्टी 8 अंक गिरकर 16936 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी टॉप गेनर में अपोलो हास्पिटल, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, हिन्डाल्को और दिविस लैब जैसे स्टॉक्स थे तो टॉप लूजर में महिंद्रा एंड महिंद्रा, अडानी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, टाइटन और एक्सिस बैंक।

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप के शेयरों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है।  अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी विल्मर, एसीसी, अंबुजा सीमेंट और अडानी एंटरप्राइजेज में कमजोरी दिख रही थी। जबकि, अडानी ग्रीन और एनडीटीवी  में भी तेजी का रुख था। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें