महंगाई आंकड़े आने से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 508 अंक टूटकर बंद
खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
इस खबर को सुनें
Share Market Update: खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बाजार में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स 508 अंकों की गिरावट के साथ 53,886.61 अंक पर और निफ्टी 1% की गिरावट के साथ 16,058 अंक पर बंद हुआ।
रियल्टी और पावर को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर सिर्फ एनटीपीसी, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस हरे निशान में बंद हुए। इंफोसिस, एचसीएल टेक और नेस्टेल आज सबसे बड़े लूजर्स साबित हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलसीपीए भी 0.5% की गिरावट के साथ निचले स्तर पर बंद हुए।
सोमवार को ऐसी रही बाजार की चाल
शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर सोमवार को विराम लग गया और बीएसई सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों में भारी बिकवाली के बीच बाजार नीचे आया।
खुदरा महंगाई के जून के आंकड़े आज जारी होंगे , कृषि उपज के दाम घटने से महंगाई नरम पड़ने के आसार
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 86.61 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,395.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 391.31 अंक तक नीचे चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.60 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 16,216 अंक पर बंद हुआ।
