Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Weak start of stock market Sensex comes at 51049 nifty also falls

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 51049 पर आया सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार आज चौथे दिन गिरावट के साथ खुला।  बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 86.67 अंकों के नुकसान के साथ 51,238.02 के स्तर पर खुला। वहीं,...

शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 51049 पर आया सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Feb 2021 10:37 AM
हमें फॉलो करें

लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद शेयर बाजार आज चौथे दिन गिरावट के साथ खुला।  बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 86.67 अंकों के नुकसान के साथ 51,238.02 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी लाल निशान के साथ अपने दिन के कारोबार की शुरुआत 15,074 के स्तर से की। शुरुआती कारोबार में नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय शेयरों में बिकवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 281.86 अंक या 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 51,042.83 पर कारोबार कर रहा था।इसी तरह एनएसई निफ्टी 87.25 अंक या 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,031.70 पर था। 

वहीं सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनीलीवर, रिलायंस, एयरटेल, एल एंड टी, सनफार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्र को छोड़ इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस,  एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी,   अल्ट्राटेक, एचसीएलटेक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, नेस्ले  टाइटन,  मारुति, जैसे स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

गुरुवार का हाल: बाजार पर बिकवाली का दबाव

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स में गुरुवार को 379 अंक की गिरावट आई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 379.14 अंक यानी 0.73 प्रतिशत टूटकर 51,324.69 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,118.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें