ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessVRL Logistics Share may surpass 800 rupee level Business News India

800 रुपये के पार जा सकते हैं इस 'छोटी' कंपनी के शेयर, 45% की आ सकती है तेजी

एक्सपर्ट का कहना है कि वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर 800 रुपये के स्तर को पार कर सकते हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 587.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं।

800 रुपये के पार जा सकते हैं इस 'छोटी' कंपनी के शेयर, 45% की आ सकती है तेजी
Vishnuलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 11 Nov 2022 05:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्मॉलकैप कंपनी वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि लॉजिस्टिक्स एक्टिविटीज बढ़ने, मजबूत इंडस्ट्री आउटलुक, बेहतर मार्जिन और रेवेन्यू में ग्रोथ के साथ प्रॉफिटैबिलिटी की वजह से वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर नए हाई पर पहुंच सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर 800 रुपये के स्तर को पार कर सकते हैं। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।

बेहतर फंडामेंटल्स से कंपनी के शेयरों को मिल सकती है रफ्तार
वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयर 20 जुलाई 2022 को 719 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर थे, लेकिन लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी के शेयर तेजी बरकरार नहीं रख सके। वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयरों को 550 रुपये के ऊपर सपोर्ट मिला है। कंपनी के शेयर शुक्रवार 11 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 587.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। पिछले कुछ समय में कंपनी के शेयर एक सीमित दायरे में रहे हैं, लेकिन बेहतर होते फंडामेंटल्स कंपनी के शेयरों को रफ्तार दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- जनवरी तक बिक जाएगी अडानी की ये कंपनी, ₹1556 करोड़ रुपये की है डील, शेयरों में आई गिरावट

860 रुपये तक जा सकते हैं वीआरएल लॉजिस्टिक्स के शेयर
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स मौजूदा लेवल्स पर या गिरावट आने पर कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं। अगले एक साल में कंपनी के 860 रुपये तक जा सकते हैं। यानी, मौजूदा लेवल्स से वीआरएल लॉजिस्टिक्स (VRL Logistics) के शेयरों में करीब 45 पर्सेंट की तेजी आ सकती है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में लॉजिस्टिक्स एक्टिविटीज में अच्छी तेजी आई है। सितंबर 2022 के लिए ई-वे (e-way) बिल जेनरेशंस 84 मिलियन से ज्यादा के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी को राहत: बिकने जा रही इस कंपनी को हुआ ₹186.45 करोड़ का मुनाफा, शेयर 5% तक चढ़ा

इंड-यूजर्स की तरफ से मजबूत डिमांड के कारण फ्रेट रेट्स पिछले कुछ महीने से स्टेबल हैं। इसके अलावा, मई 2022 में प्राइस में कटौती के बाद से डीजल की कीमतों में भी स्थिरता बनी हुई है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में फंडामेंटल रिसर्च की एवीपी स्नेहा पोद्दार का कहना है, 'लेस-दैन ट्रक लोड (LTL) सेगमेंट में मजबूत डिमांड के कारण यह लॉजिस्टिक्स स्पेस में हमारा टॉप पिक है।'

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें