निजी दूरसंचार कंपनियों ने अपने भारी वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए प्रीपेड उपभोक्ताओं पर कॉल और डाटा की दरों में 50 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की है। है। रविवार को वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल ने टैरिफ प्लान बढ़ाने घोषणा की। वोडाफोन आइडिया के नए रेट से बढ़े प्लान 3 दिसंबर की सुबह 12 बजे से लागू होंगे।
वोडाफोन ने रविवार को बयान जारी कर अपने विभिन्न प्लान की बढ़ी दरों की जानकारी दी। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ाई है। वोडा-आइडिया की नई दरें तीन दिसंबर से लागू होंगी। वोडा-आइडिया अपने प्लान्स 42 प्रतिशत तक महंगे करेगा। वोडा-आइडिया के करीब 37.5 करोड़ ग्राहक है।
ये होंगे नए प्लान्स
अनलिमिटेड पैकेज प्लान 3 वैलिडिटी स्कीम के साथ आते हैं। ये 24 दिन, 84 दिन और 365 दिन के हैं।
1 अब 365 दिन की वैलिडिटी वाला 999 रुपये का प्लान 1,499 रुपये का हो जाएगा। अब इसमें 24जीबी डेटा मिलेगा जो पहले 12 जीबी मिलता था।
2 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान 299 रुपये में मिलेगा जो पहले 229 रुपये का था। इसमें 2जीबी डेटा मिलेगा।
3 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 599 रुपये में मिलेगा। इसमें 1.5 जीबी डेटा औस 100 एसएमएस (SMS) मिलेंगे।
4 399 रुपये के पैकेज में 3जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे और इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी।
5 इनके अलावा 699 रुपये के रिचार्ज पर 84 दिन की वैलिडिटी, 100 एसएमएस और 2 जीबीडेटा मिलेगा।
6 569 के प्लान पर 3जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलेंगे।
7 सबसे महंगा सालाना प्लान हुआ है। ये 1,699 रुपये से 2,399 रुपये का हो गया है।
Reliance Jio ने भी महंगा किया टैरिफ, जानें सभी प्लान्स की नई रेट लिस्ट