Vistara Offer: विस्तारा एयरलाइंस का बंपर डिस्काउंट, 995 रुपए में हवाई यात्रा
टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी विस्तारा 5वीं एनवर्सरी के मौके पर बंपर डिस्काउंट पर हवाई यात्रा के टिकट बेच रही है। ऑफर के तहत कंपनी इकोनॉमी क्लास के लिए 995 रुपए में टिकट दे रही है। ऑफर के...

टाटा ग्रुप की एयरलाइंस कंपनी विस्तारा 5वीं एनवर्सरी के मौके पर बंपर डिस्काउंट पर हवाई यात्रा के टिकट बेच रही है। ऑफर के तहत कंपनी इकोनॉमी क्लास के लिए 995 रुपए में टिकट दे रही है। ऑफर के तहत यात्री 10 जनवरी की मध्य रात्रि तक टिकट बुक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि ऑफर तीनों श्रेणियों- इकॉनमी, प्रीमियम और बिजनेस के टिकटों पर दिया जा रहा है। विस्तारा ने इसके लिए ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। डोमेस्टिक ऑल इन वन इकॉनमी क्लास की टिकट 995 रुपए, जबकि प्रीमियर इकॉनमी क्लास डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट 1995 रुपए की है। बिजनेस क्लास के लिए डोमेस्टिक फ्लाइट्स 5,555 रुपए है। वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट्स 14,555 रुपए में है।
Celebrate Vistara's #Sensational5 years. Book your tickets under Vistara's 5th Anniversary Sale with fares starting at ₹995 all-in.
— Vistara (@airvistara) January 10, 2020
Hurry, the sale ends tonight: https://t.co/7ocwJGv6oW pic.twitter.com/iIzZIP3ofY
खास बात यह है कि इन सभी किराया पैकेज में टैक्स भी शामिल है।