₹5 के शेयर वाली कंपनी जुटाएगी ₹97 करोड़ का फंड, रॉकेट बना शेयर, खरीदने की मची लूट
Small-cap stock under ₹5: स्मॉल-कैप कंपनी ने ₹97 करोड़ के फंड जुटाने की घोषणा की है। फंड जुटाने का काम प्रेफरेंशियल बेस्ड पर नए इक्विटी शेयर जारी करके किया जाएगा।

Small-cap stock under ₹5: स्मॉल-कैप कंपनी विकास लाइफकेयर ने ₹97 करोड़ के फंड जुटाने की घोषणा की है। फंड जुटाने का काम प्रेफरेंशियल बेस्ड पर नए इक्विटी शेयर जारी करके किया जाएगा। प्रेफरेंशियल इश्यू प्राइस ₹4 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। शेयर बाजार की इस खबर के फैलने के बाद स्मॉल-कैप स्टॉक में आज गुरुवार तगड़ी तेजी देखी गई। एनएसई पर यह शेयर ₹5.05 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों में 6% की तेजी रही।
Vikas Lifecare के शेयरों के हाल
₹5 से कम कीमत वाला यह स्मॉल-कैप पेनी स्टॉक बीएसई और एनएसई दोनों पर कारोबर के लिए उपलब्ध है और एनएसई पर इसकी वर्तमान कारोबार वॉल्यूम 2,55,03,418 है। ₹5 से नीचे का यह पेनी स्टॉक एनएसई पर प्रति शेयर ₹5.40 के 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि ₹5 से कम का स्मॉल-कैप स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब है, जबकि एनएसई पर इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर ₹2.70 प्रति शेयर है।
यह भी पढ़ें- ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा यह IPO, प्राइस बैंड ₹102 और GMP ₹90, 12 तारीख से आप लगा सकेंगे पैसे
कंपनी ने क्या कहा
फाइलिंग में कहा गया है कि इस प्रेफरेंशियल आवंटन के लिए इश्यू प्राइस 97 करोड़ रुपये के नकद प्रतिफल के लिए 4 रुपये प्रति वारंट तय किया गया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी और अन्य वैधानिक अप्रूवल के अधीन है। इसके लिए सदस्यों की मंजूरी मांगने वाले नोटिस को तदनुसार संशोधित किया गया है। कंपनी 30 सितंबर, 2023 को अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) बुलाएगी।
