Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vehicle sales fell 24 percent last year the biggest setback in the Corona crisis from March to May

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा ऑटो सेक्टर, लेकिन बीते साल वाहनों की बिक्री 24% घटी

कोविड-19 महामारी की मार वाहन उद्योग पर पिछले साल साफ देखी गई जिससे वाहनों की घरेलू बिक्री में 24 फीसदी से अधिक की गिरावट रही। वाहन निमार्ता कंपनियों के संगठन सियाम के यहा जारी आंकड़ों में बताया गया है...

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा ऑटो सेक्टर, लेकिन बीते साल वाहनों की बिक्री 24% घटी
Sheetal Tanwar एजेंसी, नई दिल्लीFri, 15 Jan 2021 09:28 AM
हमें फॉलो करें

कोविड-19 महामारी की मार वाहन उद्योग पर पिछले साल साफ देखी गई जिससे वाहनों की घरेलू बिक्री में 24 फीसदी से अधिक की गिरावट रही। वाहन निमार्ता कंपनियों के संगठन सियाम के यहा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक देश में 1,74,67,456 वाहन बिके जो एक साल पहले के मुकाबले 24.29 प्रतिशत कम है। वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 2,30,72,564 रहा था। इस दौरान दोपहिया की बिक्री में करीब 18 फीसदी जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में सबसे अधिक 62 फीसदी की गिरावट आई है।

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा उद्योग

मार्च, अप्रैल और मई में पूर्णबंदी के दौरान वाहनों का उत्पादन तथा बिक्री लगभग पूरी तरह से बंद रही। अब उद्योग का पहिया हालांकि, पटरी पर आ चुका है और यात्री वाहनों तथा दुपहिया वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि बनी हुई है। दिसंबर में वाहनों की कुल बिक्री 5.76 प्रतिशत बढ़ी जिसमें घरेलू वाहनों में 13.59 फीसदी और दुपहिया में 7.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ऊंची लागत ने बढ़ाई चुनौती

सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस समय बाजार की स्थिति तेजी से बदल रही है और अनिश्चितता से भरी हुई है। सेमीकंडक्टरों, इस्पात और शिपिंग के लिए कंटेनरों की कमी है। इस्पात, लॉजिस्टिक्स तथा अन्य कच्चे माल के दाम बढ़ने से भी कंपनियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। उद्योग बिक्री बनाए रखने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहा है।

यात्री वाहन बिक्री भी सुस्त

आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल यात्री वाहनों की बिक्री 17.85 प्रतिशत घटकर 24,33,464 इकाई रही जिसमें कारें, उपयोगी वाहन और वैन आते हैं। इनमें कारों की बिक्री 21.30 फीसदी गिरकर 14,32,304 इकाई, उपयोगी वाहनों की 8.89 प्रतिशत घटकर 8,97,406 इकाई और वैनों की 34.04 प्रतिशत कम होकर 1,03,754 इकाई रह गई।

दोपहिया बिक्री को भी झटका

दुपहिया की बिक्री 23.15 प्रतिशत घटकर 1,42,68,430 इकाई पर आ गई। मोटरसाइकिलों की बिक्री में 21.26 प्रतिशत और स्कूटरों में 28.01 प्रतिशत की गिरावट देखी गई और पिछले साल देश में कुल 94,58,577 मोटरसाइकिल तथा 42,05,194 स्कूटर बिके। मोपेडों की बिक्री 15.51 फीसदी घटकर 6,03,242 इकाई रही।

नए साल में बिक्री बढ़ने की आस

कोरोना संकट से पिछला साल वाहन बिक्री के लिए बहुत चुनौतीभरा रहा। हालांकि, नए साल में वाहन कंपनियों को बिक्री तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। हुंडई इंडिया के निदेशक (बिक्री-विपणन) तरूण गर्ग का कहना है कि मांग में तेजी आनी शुरू हो गई है और पहली तिमाही में इसका असर दिख सकता है। वहीं मसिर्डीज बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष संतोष अय्यर ने कहा कि कोरोना से बिक्री जरूर थोड़े समय के लिए सुस्ती पड़ी लेकिन इसने निजी वाहन की मांग को बढ़ावा दिया है। ऐसे में नए साल में बिक्री में तेज इजाफा होने की उम्मीद है।

कोरोना की मार
17.85 प्रतिशत घट गई यात्री वाहनों की बिक्री

23.15 प्रतिशत की गिरावट दुपहिया की बिक्री में
40.90 प्रतिशत वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घटी

62.12 प्रतिशत घट गई तिपहिया की बिक्री

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें