ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessVedanta resources plans to meet investors as it faces 2 billion dollar debt bill share detail here Business News India

बॉन्ड निवेशकों के साथ मीटिंग के मूड में वेदांता, कर्ज से जुड़े मुद्दे पर चर्चा संभव

बता दें कि कंपनी को अगले साल लगभग 2 बिलियन डॉलर के बॉन्ड नोट्स का री-पेमेंट करना है। ऐसे में बैठक के दौरान री-पेमेंट एक अहम मुद्दा हो सकता है।

बॉन्ड निवेशकों के साथ मीटिंग के मूड में वेदांता, कर्ज से जुड़े मुद्दे पर चर्चा संभव
Deepak Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 07 Sep 2023 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

Vedanta news: अरबपति अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड अपने बॉन्ड निवेशकों के साथ मीटिंग की योजना बना रही है। सिंगापुर और हांगकांग में बॉन्डधारकों से मिलने की योजना है। बता दें कि कंपनी को अगले साल लगभग 2 बिलियन डॉलर के बॉन्ड नोट्स का री-पेमेंट करना है। ऐसे में बैठक के दौरान री-पेमेंट एक अहम मुद्दा हो सकता है।

अगले सप्ताह मीटिंग की उम्मीद: ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह मीटिंग अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। जेपी मॉर्गन चेज एंड कंपनी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड पीएलसी इस कार्यक्रम को आयोजित करने में मदद कर रहे हैं। हालांकि, इस संबंध में वेदांता रिसोर्सेज ने कोई टिप्पणी नहीं की है। वहीं, जेपी मॉर्गन और स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि अरबपति अनिल अग्रवाल के वेदांता समूह के कई बॉन्ड डॉलर पर 75 सेंट से नीचे कारोबार कर रहे हैं, जो संकट का संकेत माना जाता है। एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चुनौतीपूर्ण वित्तपोषण स्थितियों का हवाला देते हुए वेदांता की बी-रेटिंग पर अपना आउटलुक स्थिर से घटाकर नकारात्मक कर दिया। वेदांता ने पहले ही अपने डॉलर बॉन्ड में निवेशकों की पहचान करने की कवायद शुरू कर दी है जो अगले जनवरी और अगस्त में मैच्योर होंगे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े