Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta Limited Declared 1250 percent dividend on every Share - Business News India

हर शेयर पर 1250% का डिविडेंड, वेदांता ने किया साल के चौथे डिविडेंड का ऐलान

वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 1250 पर्सेंट (हर शेयर पर 12.50 रुपये) का डिविडेंड देना अप्रूव किया है।

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Jan 2023 07:53 PM
हमें फॉलो करें

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया है। वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर शेयर पर 1250 पर्सेंट (हर शेयर पर 12.50 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड देना अप्रूव किया है। यह वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का चौथा अंतरिम डिविडेंड है। वेदांता ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट शनिवार 4 फरवरी 2023 फिक्स की है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 319.85 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। 

वेदांता को 3092 करोड़ रुपये का मुनाफा 
वेदांता लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2022 तिमाही में 3092 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर वेदांता का नेट प्रॉफिट 42 पर्सेंट घटा है। वेदांता लिमिटेड को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,354 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में वेदांता का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 0.017 पर्सेंट घटा है। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 33,691 करोड़ रुपये रहा है। यह एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 33,697 करोड़ रुपये था।  

यह भी पढ़ें- बजट से पहले बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप से जुड़ी रिपोर्ट का है असर?

7100 करोड़ रुपये रहा कंपनी का इबिट्डा
अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में वेदांता लिमिटेड का इबिट्डा 7100 करोड़ रुपये रहा। जबकि कंपनी का इबिट्डा मार्जिन 24% रहा है। वेदांता लिमिटेड, इससे पहले चालू वित्त वर्ष में 3 बार और अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने मई 2022 में 31.50 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, वेदांता ने जुलाई 2022 में 19.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। कंपनी ने नवंबर 2022 में हर शेयर पर 17.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें