Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta Limited announced more than 10000 percent dividend in one year - Business News India

10000% से ज्यादा का दिया डिविडेंड, नए ऐलान के बाद शेयर खरीदने की मची होड़, 3% तक की आई तेजी

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 10000 पर्सेंट से ज्यादा डिविडेंड दिया है, इसमें कंपनी की तरफ से हाल में अनाउंस किया गया 2050% का डिविडेंड भी शामिल है।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 March 2023 04:16 PM
share Share
Follow Us on

वेदांता लिमिटेड (Vedanta) ने चालू वित्त वर्ष में अपने इनवेस्टर्स को तगड़ा तोहफा दिया है। वेदांता ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 10000 पर्सेंट से ज्यादा डिविडेंड दिया है, इसमें कंपनी की तरफ से हाल में अनाउंस किया गया 2050% का डिविडेंड भी शामिल है। हर शेयर पर 20.50 रुपये (2050 पर्सेंट) अंतरिम डिविडेंड देने के हालिया ऐलान के बाद वेदांता के शेयर बुधवार को 3 पर्सेंट की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 

चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने दिया 10150% का डिविडेंड
वेदांता ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 10150 पर्सेंट का डिविडेंड दिया है। कंपनी ने 28 मार्च 2023 को हर शेयर पर 2050 पर्सेंट (हर शेयर पर 20.50 रुपये) अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। वेदांता ने इससे पहले फरवरी 2023 में 1250 पर्सेंट (हर शेयर पर 12.50 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड दिया। कंपनी ने नवंबर 2022 में हर शेयर पर 1750 पर्सेंट (हर शेयर पर 17.50 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड दिया था। इससे पहले, कंपनी ने जुलाई 2022 में 1950 पर्सेंट (हर शेयर पर 19.50 रुपये) और मई 2022 में 3150 पर्सेंट (हर शेयर पर 31.50 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड दिया। वेदांता ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 101.50 रुपये का डिविडेंड दिया है। 

पिछले एक साल में वेदांता के शेयरों का रहा बुरा हाल
वेदांता लिमिटेड (Vedanta) के शेयरों में पिछले एक साल में 31 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 29 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 410.60 रुपये के स्तर पर थे। वेदांता के शेयर 29 मार्च 2023 को 282.40 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इस साल अब तक वेदांता के शेयरों में करीब 11 पर्सेंट की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में वेदांता लिमिटेड के शेयरों में करीब 9 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 440.75 रुपये है। वहीं, वेदांता लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 206.10 रुपये है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें