Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vedanta limited announced 20 rupee 50 paisa dividend per share - Business News India

वेदांता ने किया साल के पांचवें डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर मिलेंगे 20.50 रुपये

वेदांता चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पांचवां अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी हर शेयर पर 2050% का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। यानी, हर शेयर पर इनवेस्टर्स को 20.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा।

वेदांता ने किया साल के पांचवें डिविडेंड का ऐलान, हर शेयर पर मिलेंगे 20.50 रुपये
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 March 2023 07:30 PM
हमें फॉलो करें

वेदांता लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। वेदांता (Vedanta) चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पांचवां अंतरिम डिविडेंड दे रही है। कंपनी हर शेयर पर 2050 पर्सेंट का अंतरिम डिविडेंड दे रही है। यानी, हर शेयर पर इनवेस्टर्स को 20.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा। वेदांता लिमिटेड, अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट पर 7621 करोड़ रुपये खर्च करेगी। 

चालू वित्त वर्ष में 100 रुपये से ज्यादा का डिविडेंड
वेदांता (Vedanta) ने वित्त वर्ष 2022-23 के पांचवें डिविडेंड के लिए 7 अप्रैल 2023 की रिकॉर्ड डेट तय की है। माइनिंग कंपनी वेदांता चालू वित्त वर्ष में इससे पहले 4 बार अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वेदांता ने फरवरी 2023 में 12.50 रुपये का डिविडेंड दिया। कंपनी ने नवंबर 2022 में 17.50 रुपये और जुलाई 2022 में 19.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया। कंपनी ने मई 2022 में 31.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। यानी, कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में टोटल 101.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है।  

कार्यवाहक CFO ने दिया पद से इस्तीफा
वेदांता लिमिटेड ने मंगलवार को बताया है कि अजय गोयल ने कार्यवाहक चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) की पोजिशन से इस्तीफा दे दिया है। गोयल का इस्तीफा 9 अप्रैल 2023 से प्रभावी है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि अजय गोयल ने ग्रुप के बाहर संभावनाएं तलाशने के लिए पद से इस्तीफा दिया है। 

एक साल में 33% लुढ़क गए वेदांता के शेयर
वेदांता लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 33 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। वेदांता के शेयर 29 मार्च 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 410.60 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को बीएसई में 274.20 रुपये पर बंद हुए हैं। वेदांता के शेयरों में इस साल अब तक करीब 14 पर्सेंट की गिरावट आई है। वेदांता के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 440.75 रुपये है। वहीं, वेदांता लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 206.10 रुपये है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें