Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़US stock market booms again there is a possibility of decline in the domestic market as well

अमेरिकी शेयर बाजार फिर धड़ाम, घरेलू मार्केट में भी गिरावट के आसार

Share Market Live: अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस सोमवार को 1.40 फीसद यानी 482 अंक टूटकर 33947 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं,  S&P 500 में 1.79 फीसद की गिरावट दर्ज की गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 Dec 2022 07:54 AM
हमें फॉलो करें

Share Market Live: अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊजोंस सोमवार को 1.40 फीसद यानी 482 अंक टूटकर 33947 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं,  S&P 500 में 1.79 फीसद की गिरावट दर्ज की गई और यह 3998 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक में 1.93 फीसद की भारी गिरावट रही और यह 11239 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें घरेलू बाजार सोमवार को फ्लैट बंद हुआ था। सेंसेक्स 33 अंक नीचे 62834 और निफ्टी 18701 के स्तर पर बंद हुआ था।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट की वजह महंगाई को बढ़ाना वाला इंडिकेटर है, जो अगले हफ्ते जब फेडरल रिजर्व की अहम बैठक में  इंटरेस्ट रेट में बड़ी बढ़ोतरी के आसार हैं। बता दें नवंबर महीने में अमेरिकी में सर्विस एक्टिविटी बाजार के अनुमान से बेहतर रहा जो, इकोनॉमी में मजबूती को दर्शाता है।

घरेलू बाजार में मुनाफावसूली का जोर

जहां तक भारतीय शेयर बाजारों की बात है तो सोमवार को मुनाफावसूली से उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई सेंसेक्स 34 अंक की मामूली गिरावट के साथ लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में नीचे रहा। 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ''बाजार के पिछले दिनों रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से ही मुनाफावसूली का जोर देखा जा रहा है। इसके अलावा सात दिसंबर को रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा भी आने वाली है। कच्चे तेल की कीमतें तेज होने का भी असर देखा जा रहा है।''

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 33.9 अंक की गिरावट के साथ 62,834.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 360.62 अंक गिरकर 62,507.88 अंक तक नीचे चला गया था। हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.95 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,701.05 अंक पर बंद हुआ। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें