ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessUPI server down social media flooded with complaints Business News India

UPI सर्वर हुआ डाउन, अटक गए पेमेंट; सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

फिलहाल देश में छोटे-छोटे पेमेंट के लिए यूपीआई का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। मार्च में, एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, 540 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए। ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं।

UPI सर्वर हुआ डाउन, अटक गए पेमेंट; सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 24 Apr 2022 11:31 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सर्वर रविवार को पूरे देश में एक घंटे से अधिक समय तक ठप रहा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शिकायतों की बाढ़ आ गई है क्योंकि लोगों को ऑनलाइन भुगतान करने में समस्या का सामना करना पड़ा। यूजर्स के मुताबिक GPay, Paytm, PhonePe समेत कई UPI ऐप के जरिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन प्रोसेस नहीं हो रहा था।

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अभी तक दिक्कतों के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। इससे पहले इसी साल नौ जनवरी को यूपीआई सर्वर डाउन हो गया था। कथित तौर पर, देश के खुदरा लेनदेन का 60 फीसदी हिस्सा यूपीआई के जरिए होता है। 

 

अकेले मार्च में, एनपीसीआई के आंकड़ों के अनुसार, 540 करोड़ ट्रांजेक्शन किए गए। इनमें करीब 9.60 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया। बता दें कि वर्तमान में देश में छोटे-छोटे पेमेंट के लिए धड़ल्ले से यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें