Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Unity Small Finance Bank and Suryoday Small Finance Bank offering more than 9 percent interest on Fixed deposit - Business News India

फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9% से ज्यादा का ब्याज, 2 बैंक दे रहे अपने इन ग्राहकों को फायदा

कुछ बैंक अपने ग्राहकों को FD पर 9% से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। यह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 9% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Dec 2022 10:55 PM
हमें फॉलो करें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी है। अब पॉलिसी रेपो रेट बढ़कर 6.25 पर्सेंट पहुंच गया है। बैंक अब आने वाले कुछ दिनों में लोन और डिपॉजिट्स प्रॉडक्ट्स की ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं। बैंकों ने साल 2022 में फिक्स्ड डिपॉजिट्स के इंटरेस्ट रेट्स बढ़ाने शुरू किए और अब ज्यादातर बैंकों के FD रेट्स 5-8 पर्सेंट की रेंज में हैं। कुछ बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर 9 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। यह सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) हैं। बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 9 पर्सेंट से ज्यादा का ब्याज दे रहे हैं। 

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा 9.59% तक का ब्याज
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स को रिवाइज किया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नए रेट्स 6 दिसंबर 2022 से लागू हैं। बैंक ने सभी अवधि के जमा पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर कर रहा है, जिसमें आम लोगों को 4 से 9 पर्सेंट तक का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 4.50 से 9.59 पर्सेंट का ब्याज दिया जा रहा है। 

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा 9 पर्सेंट का ब्याज 
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने 21 नवंबर 2022 को अपने डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट्स को रिवाइज किया है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने नॉन-सीनियर सिटीजंस को अधिकतम 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 181 दिन और 501 दिन के दो खास डिपॉजिट्स पर 9 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 

दूसरे स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट्स रेट्स
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आम लोगों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजंस को मैक्सिमम 8.75 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) आम लोगों को 8 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 8.75 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, जनरल पब्लिक को मैक्सिमम 7.50 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें