Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Union Budget 2022 gold import duty loan for buyer know demand list detail - Business News India

बजट 2022: कार की तरह सोने की खरीदारी पर भी लोन? ज्वेलरी इंडस्ट्री की ये है डिमांड लिस्ट

आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है। इस बार के आम बजट से ज्वेलरी से जुड़ी इंडस्ट्री को कई बड़ी उम्मीदें हैं। इंडस्ट्री की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कुछ जरूरी मांग भी की...

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 29 Jan 2022 12:23 PM
हमें फॉलो करें

आगामी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश होने वाला है। इस बार के आम बजट से ज्वेलरी से जुड़ी इंडस्ट्री को कई बड़ी उम्मीदें हैं। इंडस्ट्री की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से कुछ जरूरी मांग भी की है। 

द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन कूचा महाजनी के चेयरमैन योगेश सिंघल के मुताबिक कार की तरह गोल्ड की खरीदारी पर भी लोन की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, 10 तोला गोल्ड ज्वेलरी कैश मे खरीदने की छूट की भी मांग की गई है।  

एसोसिएशन के प्रमुख योगेश सिंघल की मांग है कि सरकार सोना, चांदी, हीरा की खरीद बिक्री के लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को घटा है। वर्तमान में ये 20 फीसदी है जो घटाकर 10 फीसदी करने की मांग हो रही है। इसके अलावा सोने और चांदी के आयात पर कस्टम ड्यूटी 4 फीसदी होनी चाहिए। योगेश सिंघल ने कहा कि पुराने जेवर की खरीद मूल्य को नये जेवर की बिक्री मूल्य से घटाकर टैक्स लगाए जाने की जरूरत है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें