1 गुड न्यूज, रॉकेट की तरह भागने लगे सरकारी बैंक के शेयर, जानें पूरी खबर
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के शेयरों की कीमतों में आज 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर नए 52 वीक हाई पर पहुंचकर ट्रेड कर रहे हैं

देश के पांचवे सबसे बड़े बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) के शेयरों में 6 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। बैंक के शेयर शुक्रवार को बीएसई में 6.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 102.89 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक का 52 वीक हाई भी है। आइए जानते हैं कि आखिर आचनक सरकारी बैंक के शेयरों में इतनी तेजी उछाल क्यों देखने को मिला है।
ड्रोन बनाने वाली कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, शेयरों में तेज उछाल
रेटिंग बनी वजह
रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग ने बैंक की रेटिंग को अपग्रेड किया है। बैंक को ‘स्टेबल’ रेटिंग दी गई है। रेटिंग को अपग्रेड करने के पीछे की बड़ी वजह एसेट इम्प्रूवमेंट पैरामीटर और वित्त वर्ष 23 के दौरान प्रॉफिटेबिलिटी को माना जा रहा है। साथ एनपीए को लेकर बेहतर सुधार की उम्मीद की जा रही है। इसी खबर ने शेयर को आज बुलिश बना दिया है।
100 रुपये के पार पहुंचा जीएमपी, निवेशक आईपीओ खुलने का बेसब्री से कर रहे इंतजार
बीते एक महीने के दौरान यूनियन बैंक के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। जबकि पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। बता दें, देश के पांचवे सबसे बड़े सरकारी बैंक ने पिछले एक साल के दौरान शेयर बाजार में पोजीशनल निवेसकों को 122 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। शेयर बाजार में बैंक का 52 वीक लो 41.90 रुपये प्रति शेयर है।
