Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Unemployment increased rapidly in both the village and the city fear of third wave increased further - Business News India

गांव और शहर दोनों में तेजी से बढ़ी बेरोजगारी, तीसरी लहर की आशंका से और बढ़ा डर

बेरोजगारी के मोर्चे पर मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जुलाई को खत्म हफ्ते में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.14 फीसदी पर पहुंच गई, जो 18 जुलाई को खत्म हफ्ते में...

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। जिया हक, Tue, 27 July 2021 11:59 AM
हमें फॉलो करें

बेरोजगारी के मोर्चे पर मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं। सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जुलाई को खत्म हफ्ते में देश की बेरोजगारी दर बढ़कर 7.14 फीसदी पर पहुंच गई, जो 18 जुलाई को खत्म हफ्ते में 5.98 फीसदी थी। इतना ही नहीं गांव और शहर दोनों में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है।

रिपोर्ट के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में शहरी बोरोजगारी बढ़कर 8.1 फीसदी पहुंच गई है। जबकि 18 जुलाई को खत्म हफ्ते में यह 7.94 फीसदी थी। वहीं ग्रामीण बेरोजगारी दर बढ़कर 6.75 फीसदी पर पहुंच गई जो इससे पिछले हफ्ते 5.1 फीसदी थी। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि मासिक आधार पर बेरोजगारी दर में गिरावट आई जो राहत की बात है। जून में बेरोजगारी दर घटकर 10 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जून में दूसरी लहर के बाद आर्थिक गतिविधियों के रफ्तार पकड़ने से बेरोजगारी दर कम रही है।

यह भी पढ़ें: महंगाई का खेल: किचन का बजट संभाल रहे आलू-टमाटर तो बिगाड़ रहे खाद्य तेल, एक साल में कहां से कहां पहुंच गए आवश्यक वस्तुओं के दाम

इस बीच नोमूरा का इंडिया बिजनेस रिजंशन इंडेक्स 95.3 फीसदी रह गया है जो इसके पिछले हफ्ते 96.4 फीसदी था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अभी भी कोरोना पूर्व के स्तर से 4.7 फीसदी नीचे है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें