Ujjivan Small Finance Bank Ltd stocks doubled investors money in 6 months 6 महीने में इस बैंक ने शेयर बाजार में किया पैसा डबल, आई एक नई गुड न्यूज, कीमत 100 रुपये से कम , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ujjivan Small Finance Bank Ltd stocks doubled investors money in 6 months

6 महीने में इस बैंक ने शेयर बाजार में किया पैसा डबल, आई एक नई गुड न्यूज, कीमत 100 रुपये से कम

Ujjivan Small Finance Bank Ltd के शेयरों में शुक्रवार को 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर नए 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बैंक ने एक नई गुड न्यूज निवेशकों को दी है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 08:46 AM
share Share
Follow Us on
6 महीने में इस बैंक ने शेयर बाजार में किया पैसा डबल, आई एक नई गुड न्यूज, कीमत 100 रुपये से कम

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank Ltd) के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को कंपनी को लेकर एक और गुड न्यूज आई है। सितंबर तिमाही में कंपनी का बिजनेस काफी शानदार रहा है। ये बात जैसे ही शेयर बाजार के निवेशकों को पता चली। शेयरों की लूट सी मच गई। कल यानी शुक्रवार उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ के 61.40 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बता दें, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का भाव 100 रुपये से भी कम है। 

6 महीने में किया पैसा डबल

शुक्रवार को बीएसई में बाजार बंद होने के समय उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर का भाव 5.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.16 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 102 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी जिस किसी ने इस मल्टीबैगर स्टॉक को इस दौरान होल्ड किया होगा उनका पैसा डबल हो गया होगा। बता दें, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का भाव बीते एक साल में 129 प्रतिशत बढ़ा है। 

बैंक के लिए दूसरी तिमाही रही शानदार 

Ujjivan SFB की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि टोटल डिपॉजिट में 43 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिली है। इस साल सितंबर में बैंक का कुल डिपॉजिट 29,134 करोड़ रुपये रहा है। जोकि एक साल पहले इसी तिमाही में 20,936 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर डिपॉजिट में 9 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में Ujjivan SFB की कुल डिपॉजिट 26,660 करोड़ रुपये था। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।