Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Uday Kotak sold 2 point 83 percent stake in Kotak Mahindra Bank for Rs 6944 crore

कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक ने 6,944 करोड़ रुपये में 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

अरबपति बैंकर उदय कोटक ने मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक में प्रवर्तक समूह की 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी 6,944 करोड़ रुपये में बेच दी। शेयरों की यह बिक्री खुले बाजार सौदों में की गई। इस बिक्री के बाद निजी...

Drigraj Madheshia एजेंसी, मुंबईWed, 3 June 2020 09:01 AM
share Share
Follow Us on
कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक ने 6,944 करोड़ रुपये में 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

अरबपति बैंकर उदय कोटक ने मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक में प्रवर्तक समूह की 2.83 प्रतिशत हिस्सेदारी 6,944 करोड़ रुपये में बेच दी। शेयरों की यह बिक्री खुले बाजार सौदों में की गई। इस बिक्री के बाद निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी घटकर 26.10 प्रतिशत रह गई। यह रिजर्व बैंक के तय मानकों के अनुरूप होगी।  रिजर्व बैंक ने उदय कोटक को बैंक में अपनी हिस्सेदारी को घटाकर 26 प्रतिशत पर लाने का आदेश दिया था। 

शेयरों के नियोजन के जरिये 7,400 करोड़ रुपये जुटाए

कोटक महिंद्रा बैंक ने इससे पहले सप्ताहांत पात्र संस्थागत निवेशकों को शेयरों के नियोजन के जरिये 7,400 करोड़ रुपये जुटाये हैं। इस आवंटन के बाद बैंक में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी एक प्रतिशत से कुछ अधिक घटकर 29.8 प्रतिशत रह गई थी।  रिजर्व बैंक और कोटक के बीच इस साल की शुरुआत में एक समझौता हुआ। इसके तहत प्रवर्तक की हिस्सेदारी कोटक बैंक में अगस्त तक 26 प्रतिशत पर लाई जानी है। 

इस मूल्य पर बेचा गया शेयर

बाजार सूत्रों के अनुसार कोटक बैंक के शेयरों को 1,215 से लेकर 1,240 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे के शीर्ष मूल्य पर बेचा गया। नियम के मुताबिक शेयर बिक्री पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले एक प्रतिशत से कम नहीं होनी चाहिए। इस लिहाज से भाव 1,236 रुपये प्रति शेयर बन रहा था, लेकिन बैंक ने यह बिक्री 1,240 रुपये प्रति शेयर पर की। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को खरीदने वाले निवेशकों में 'दि रिजंट्स आफ दि यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, ओपनहेइमर उेवलपिंग मार्किट फंड, जे पी मोर्गन सिक्युरिटीज, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड्स, फीडेलिटी फंड्स - एमर्जिंग मार्किट फंड, सोसायटी जनरेले केनोडा और मोर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर आदि शामिल हैं। 

7.52 प्रतिशत उछले कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 

इनके साथ ही एसबीआई म्यूचुअल फंड, आदित्य बिडला सन लाइफ म्यूचुल फंड, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने भी इन शेयरों की खरीदारी की। बंबई शेयर बाजार में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर मूल्य मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर 7.52 प्रतिशत बढ़कर 1,343.20 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन में एक समय यह 8.26 प्रतिशत उछलकर 1,352.55 रुपये तक पहुंच गया था। 

उदय कोटक और रिजर्व बैंक के बीच काफी चली खींचतान

अरबपति कारोबारी उदय कोटक और रिजर्व बैंक के बीच हिस्सेदारी कम करने का मुद्दा काफी लंबे समय से चल रहा था। कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक की तय मानकों से अधिक हिस्सेदारी को लेकर रिजर्व बैंक ने आदेश दिया था, जिसके अनुपालन में काफी खींचतान हुई।  बहरहाल, उदय कोटक को अब अगस्त मध्य तक रिजर्व बैंक नियमों का अनुपालन करने के लिये शेष 0.10 प्रतिशत और हिस्सेदारी बेचनी है। 

Drigraj Madheshia

लेखक के बारे में

Drigraj Madheshia
टीवी, प्रिंट और डिजिटल में कुल मिलाकर 20 साल का अनुभव। एचटी डिजिटल से पहले दृगराज न्यूज नेशन, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा समय और वॉच न्यूज एमपी /सीजी में रिपोर्टिग और डेस्क पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। स्पेशल स्टोरीज,स्पोर्ट्स, पॉलिटिक्स, सिनेमा, स्पोर्ट्स के बाद अब बिजनेस की खबरें लिख रहे हैं। दृगराज, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।