ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसदो विदेशी इनवेस्टर्स ने खरीदे इस बैंक के लाखों शेयर, म्यूचुअल फंड का है फेवरिट स्टॉक

दो विदेशी इनवेस्टर्स ने खरीदे इस बैंक के लाखों शेयर, म्यूचुअल फंड का है फेवरिट स्टॉक

वैनगार्ड (Vanguard) और नॉर्वेजियन नॉर्जेस बैंक ने ओपन मार्केट के जरिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, म्यूचुअल फंड्स के फेवरिट स्टॉक में से एक है।

दो विदेशी इनवेस्टर्स ने खरीदे इस बैंक के लाखों शेयर, म्यूचुअल फंड का है फेवरिट स्टॉक
Vishnuलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 18 Mar 2023 02:56 PM
ऐप पर पढ़ें

दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन के बड़े दांव के बाद दो फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर खरीदे हैं। वैनगार्ड (Vanguard) और नॉर्वेजियन नॉर्जेस बैंक ने ओपन मार्केट के जरिए इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, म्यूचुअल फंड्स के फेवरिट स्टॉक में से एक है। कई म्यूचुअल फंड्स ने इस स्मॉल फाइनेंस बैंक पर दांव लगाया है। 

वैनगार्ड और नॉर्जेस बैंक ने खरीदे इतने लाख शेयर
वैनगार्ड टोटल इंटरनेशनल स्टॉक इंडेक्स ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank) के 57.19 लाख शेयर या 0.5 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। वैनगार्ड ने स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर 69.01 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदे हैं। वहीं, नॉर्वेजियन गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल की तरफ से नॉर्जेस बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक के 87.7 लाख शेयर या 0.78 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। एक्सचेंज पर उपलब्ध बल्क डील डेटा के मुताबिक, नॉर्जेस बैंक ने यह हिस्सेदारी 67.96 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदी है। कंबाइंड डील की वैल्यू करीब 98 करोड़ रुपये है।  

यह भी पढ़ें- 24 बोनस शेयर दे रही मल्टीबैगर कंपनी, एक साल में 750% चढ़ गए इसके शेयर

म्यूचुअल फंड्स की बैंक में 38.11 पर्सेंट हिस्सेदारी
इस बीच, एक दूसरे फॉरेन इनवेस्टर इंटीग्रेटेड कोर स्ट्रैटेजीज (एशिया) ने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के 66.39 लाख शेयर बेच दिए हैं। दिसंबर क्वॉर्टर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक पूरी तरह से पब्लिक शेयरहोल्डर्स ओन्ड बैंक है। म्यूचुअल फंड्स की बैंक में करीब 38.11 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, फॉरेन इनवेस्टर्स की बैंक में 18.66 पर्सेंट हिस्सेदारी है। दिग्गज इनवेस्टर आशीष धवन के पास बैंक के 40370000 शेयर या 3.64 पर्सेंट हिस्सेदारी है।  

यह भी पढ़ें- ₹18 का शेयर बढ़कर ₹1500 पर आया, 3 साल में ही निवेशकों के 1 लाख बन गए 83 लाख रुपये

तीसरी तिमाही में बैंक को 170 करोड़ रुपये का मुनाफा
गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर की बैंक में 1.61 पर्सेंट हिस्सेदारी है। वहीं, सोसाइटी जनरल की इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में 1.19 पर्सेंट हिस्सेदारी है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के मुनाफे में 57 पर्सेंट का उछाल आया था। बैंक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 170 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 108 करोड़ रुपये था। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।