Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़TVS group company announced dividend of 59 rupees record date 3rd Feb 2023

TVS ग्रुप की कंपनी ने किया ₹59 के डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट करीब 

सुंदरम क्लेटॉन लिमिटेड की तरफ से किए गए ऐलान की वजह से योग्य निवेशकों को 59 रुपये का डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से मिलेगा। कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 फरवरी 2023 तय किया है।

Tarun Singh लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 08:17 AM
हमें फॉलो करें

टीवीएस ग्रुप (TVS Group) की कंपनी सुंदरम क्लेटॉन लिमिटेड (Sundaram Clayton Limited) ने तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से 1180 प्रतिशत का डिविडेंड 31 मार्च 2023 को समाप्त हो रहे है वित्त वर्ष में दिया जाएगा। बता दें, कंपनी की तरफ से किए गए ऐलान की वजह से योग्य निवेशकों को 59 रुपये का डिविडेंड प्रति शेयर के हिसाब से मिलेगा।

कब है डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट? (Sundaram Clayton Limited)

सुंदरम क्लेटॉन लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, “बुधवार को हुई बोर्ड की मीटिंग में 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 59 रुपये का डिविडेंड देने की मंजूरी मिली है। इस अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 10 फरवरी 2023 को या उसके बाद किया जाएगा। कंपनी ने 3 फरवरी 2023 की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है।”

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने की कितनी कमाई? 

Sundaram Clayton Limited की तरफ से जारी नतीजों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 8,475.43 करोड़ रुपये का रेवन्यू जनरेट किया है। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 6,915.62 करोड़ रुपये का रेवन्यू जनरेट किया था। यानी तब से अबतक कंपनी के रेवन्यू में 23.55 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 123.83 करोड़ रुपये का था। दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 127.32 करोड़ रुपये का था। यानी जहां कंपनी का रेवन्यू बढ़ा है तो वहीं दूसरी नेट प्रॉफिट में गिरावट देखने को मिली है। 

एनएसई में Sundaram Clayton Limited के शेयर 25 जनवरी को 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 4775 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। पिछले 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयरों में इस दौरान 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें