₹10 से कम के ये 5 शेयर आपको बना सकते हैं करोड़पति, खरीदने से पहले पढ़ें खबर
Top-5 Penny Stocks 2023: पेनी स्टॉक में दांव लगाकर आप कम समय में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। अगर कंपनी के कामकाज में तेज वृद्धि की संभावना दिख रही है तो आप मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Top-5 Penny Stocks 2023: पेनी स्टॉक में दांव लगाकर आप कम समय में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। अगर कंपनी के कामकाज में आने वाले समय में तेज वृद्धि की संभावना दिख रही है तो आप मल्टीबैगर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। भारत में 10 रुपये से कम के शेयर पेनी स्टॉक स्टॉक कहलाते हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए पेनी स्टॉक में निवेश करने का जोखिम उठा सकते हैं तो ये आपको शानदार कमाई करा सकते हैं।
आज हम आपको 5 ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में कालामाल कर सकते हैं। हालांकि, बेहद जोखिम भरे इन शेयरों पर दांव लगाने से पहले किसी मार्केट एक्सपर्ट की राय अवश्य ले लेनी चाहिए।
जय प्रकाश पावर वेंचर: 10 रुपये से कम के शेयरों में जयप्रकाश पावर वेंचर भी एक ऐसा शेयर है, जो आने वाले समय में 100 से 200 फीसद तक रिटर्न दे सकता है। पिछले 5 दिन में यह स्टॉक 7.19 फीसद चढ़ा है। शुक्रवार को 2.50 फीसद ऊपर 8.20 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का हाई 9.45 रुपये और लो 5.15 रुपये है।
रत्तन इंडिया पावर लिमिटेड: यह स्टॉक 10 रुपये से कम है और 5 दिन में 28.44 फीसद की लंबी छलांग लगार 7 रुपये पर पहुंच चुका है। इसका 52 हफ्ते का हाई 7.15 रुपये और लो 2.80 रुपये है। एक महीने में इसने 42.86 फीसद का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले छह महीने की बात करें तो इसने 100 पर्सेंट रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर: जीटीएल इंफ्रा के शेयर शुक्रवार को 7 फीसद से अधिक चढ़ गए थे। इसके एक शेयर का मूल्य एक माचिस की डिब्बी से भी कम है। महज 75 पैसे के इस शेयर में एक्सपर्ट्स 100 से 200 फीसद की बढ़ोत्तरी की सभावना देख रहे हैं। इसका 52 हफ्ते का हाई 1.80 रुपये और लो 60 पैसे है।
विकास लाइफ केयर लिमिटेड: इस पेनी स्टॉक की कीमत 5 रुपये प्रति शेयर से भी कम है। शुक्रवार को 2.27 फीसद नीचे बंद हुए इस शेयर की कीमत 4.30 रुपये है। इसका 52 हफ्ते का हाई 5.40 रुपये है और लो 2.70 रुपये। पिछले 5 दिनों में इसने 16 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है और पिछले एक महीने के इसके प्रदर्शन पर नजर डालें तो यह स्टॉक 40.98 फीसद की उड़ान भर चुका है।
वोडाफोन-आइडिया: टेलीकॉम सेक्टर की इस कंपनी का कभी निजी ऑपरेटरों में दबदबा था। कर्ज के बोझ तले दबी इस कंपनी के सितारे गर्दिश में हैं। हालांकि, अब कंपनी के कुछ फैसलों से इसके शेयर 10 रुपये के पार पहुंच गए हैं। शुक्रवार को वोडाफोन-आईडिया के शेयर 11.05 फीसद उछल कर 10.05 रुपये पर बंद हुए थे। यह अपने 52 हफ्ते के लो 5.70 रुपये से करीब दो गुना है। पिछले 5 दिनों में ही यह 17.54 फीसद चढ़ चुका है। एक्सपर्ट इसमें अभी 100 प्रतिशत उछाल की संभावना देख रहे हैं।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।