Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Today is the last day to buy cheap gold from Modi government one gram to 500 grams sovereign gold bonds issue price

मोदी सरकार से सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी दिन, इस भाव पर मिल रहा एक ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक गोल्ड

सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहले सॉवरेन गोल्ड बांड की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू कर दी है। इसमें 24 अप्रैल तक निवेश किया जा सकता है। यानी आपके पास इसमें निवेश करने का मौका है। इसमें निवेश...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 April 2020 10:31 AM
हमें फॉलो करें

सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पहले सॉवरेन गोल्ड बांड की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू कर दी है। इसमें 24 अप्रैल तक निवेश किया जा सकता है। यानी आपके पास इसमें निवेश करने का मौका है। इसमें निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 % सालाना ब्याज मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त को 2020-21 सीरीज नाम दिया गया है।

इश्यू प्राइस पर RBI ने कहा कि यह भारतीय बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता के सोने के क्लोजिंग प्राइस के साधारण औसत के आधार पर तय किया जाएगा। सीरीज के गोल्ड बांड के लिए 4639 रुपये प्रति ग्राम यानी 46390 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव तय किया है। वहीं ऑनलाइन खरीदने पर इस पर 50 रुपये प्रति ग्राम या 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की छूट मिलेगी। SGB को बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), नामित डाकघरों और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (NSE और BSE) के माध्यम से बेचा जाएगा। 

भारतीय बुलियन और ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की वेबसाइट पर पिछले चार दिन का सोने का यह है रेट

डेट

गोल्ड 999 का मूल्य रुपये प्रति 10 ग्राम

23 अप्रैल 46536
22 अप्रैल 46085
21 अप्रैल 45593
20 अप्रैल 45793

कब-कब जारी होंगे बॉन्ड

  • पहली सीरीज: पहली सीरीज में 20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। पहली किस्त 28 अप्रैल को जारी किया जाएगी।
  • दूसरी सीरीज: 11 मई से लेकर 15 मई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 19 मई को जारी की जाएगी।
  • तीसरी सीरीज: 8 जून से लेकर 12 के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 16 जून को जारी की जाएगी।
  • चौथी सीरीज: 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 14 जुलाई को जारी की जाएगी।
  • पांचवीं सीरीज: 3 अगस्त से लेकर 7 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 11 अगस्त को जारी की जाएगी।
  • छठी सीरीज: 31 अगस्त से लेकर 4 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इसकी किस्त 8 सितंबर को जारी की जाएगी।

 

अगर आप गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन तरीके से आवेदन और भुगतान करेंगे तो निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपए की छूट मिलेगी।  आपको बता दें कि भारत बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से पिछले 3 दिन 999 प्योरिटी वाले सोने की दी गई कीमतों के आधार पर इस बांड की कीमत रुपये में तय होती है। बता दें सोमवार 13 अप्रैल को इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड के मुताबिक 999 शुद्धता के सोने का मूल्य 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बॉन्ड को ट्रस्टी व्यक्तियों, HUF, ट्रस्ट, विश्वविद्यालयों और धर्मार्थ संस्थानों को बिक्री के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा. वहीं ग्राहकी की अधिकतम सीमा 4 किलोग्राम प्रति व्यक्ति, एचयूएफ के लिए 4 किलोग्राम और ट्रस्टों के लिए 20 किलोग्राम और प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) समान होगी।

ये है नियम 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं।

बॉन्ड लाने के पीछे कारण 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम का मकसद सोने की फिजिकल डिमांड को कम करना है। इसके तहत सोना खरीदकर घर में नहीं रखा जाता है बल्कि बॉन्ड में निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को कहा कि सरकार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स (एसजीबी) को छह चरणों में जारी करेगी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें