Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Titan Company stock delivered Huge return to investors - Business News India

10000 रुपये लगाने वाले भी बन गए करोड़पति, टाइटन ने चमका दी लोगों की किस्मत

टाइटन (Titan) ने बतौर ब्रांड न सिर्फ भरोसा जीता है, बल्कि लोगों को मालामाल भी किया है। कंपनी के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये लगाने वाले लोग करोड़पति बन...

10000 रुपये लगाने वाले भी बन गए करोड़पति, टाइटन ने चमका दी लोगों की किस्मत
Vishnu लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 March 2022 04:28 PM
हमें फॉलो करें

टाइटन (Titan) ने बतौर ब्रांड न सिर्फ भरोसा जीता है, बल्कि लोगों को मालामाल भी किया है। कंपनी के शेयरों ने ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। टाइटन के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये लगाने वाले लोग करोड़पति बन गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 20 साल से कम में निवेशकों को 1,00,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। टाइटन का मार्केट कैप करीब 2.26 लाख करोड़ रुपये है। टाइटन कंपनी, टाटा ग्रुप और तमिलनाडु इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (TIDCO) का ज्वाइंट वेंचर है। 

10,000 रुपये के बन गए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
टाइटन कंपनी के शेयर 8 मार्च 2002 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 2.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2022 को एनएसई में 2,556 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 8 मार्च 2002 को टाइटन के शेयरों में सिर्फ 10,000 रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 1.08 करोड़ रुपये होता। टाइटन के शेयरों ने पिछले 20 साल से कम में इनवेस्टर्स को करीब 108,765 पर्सेंट रिटर्न दिया है। 

1 लाख रुपये लगाने पर होते 10 करोड़ रुपये से ज्यादा
अगर किसी व्यक्ति ने टाइटन के शेयरों में  8 मार्च 2002 को 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 10.8 करोड़ रुपये होता। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2,687.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 1,400.05 रुपये है। टाइटन में टाटा ग्रुप की हिस्सेदारी 25.02 फीसदी है। टाइटन में तमिलनाडु सरकार की हिस्सेदारी 27.88 फीसदी है। वहीं, दिसंबर 2021 के आखिर में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की टाइटन में हिस्सेदारी बढ़कर 5.09 फीसदी हो गई है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें