ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेस3200 रुपये के पार पहुंच सकते हैं टाइटन के शेयर, 951 करोड़ के मुनाफे के बाद शेयरों में 5% की तेजी

3200 रुपये के पार पहुंच सकते हैं टाइटन के शेयर, 951 करोड़ के मुनाफे के बाद शेयरों में 5% की तेजी

टाइटन को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 951 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है, इसके बाद कंपनी के शेयर शुक्रवार को 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 2424.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं।

3200 रुपये के पार पहुंच सकते हैं टाइटन के शेयर, 951 करोड़ के मुनाफे के बाद शेयरों में 5% की तेजी
Vishnuलाइव मिंट,नई दिल्लीFri, 03 Feb 2023 11:31 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टाटा ग्रुप (Tata Group) की फ्लैगशिप कंपनी टाइटन के शेयरों में जबरदस्त तेजी आ सकती है। टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर 3200 रुपये के पार पहुंच सकते हैं। टाइटन को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 951 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है, इसके बाद कंपनी के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 2424.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। 

बाय रेटिंग के साथ 3290 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस एडलवाइज ने टाइटन के शेयरों को बाय रेटिंग (Buy) दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों को 3,290 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। एडलवाइज ने कहा है, 'हमारा मानना है कि कंज्यूमर स्पेस में टाइटन हाइस्ट ग्रोथ हासिल करेगी। कंपनी का शेयर हमारा टॉप पिक है।' वहीं, ब्रोकरेज हाउस Emkay ने भी टाइटन के शेयरों का बाय रेटिंग दी है। Emkay ने टाइटन के शेयरों के लिए 2,940 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।    

यह भी पढ़ें- अडानी को डाउ जोन्स से भी लगा बड़ा झटका, इंडेक्स से बाहर होगा अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर

टाइटन को दिसंबर तिमाही में 951 करोड़ रुपये का मुनाफा
टाइटन कंपनी (Titan Company) की रेवेन्यू ग्रोथ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2022 तिमाही में डबल डिजिट में रही है। टाइटन को अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 951 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले टाइटन का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 3.7 पर्सेंट घटा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 987 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ था। वहीं, अक्टूबर- दिसंबर 2022 तिमाही में टाइटन कंपनी के प्रॉडक्ट्स की सेल 11 पर्सेंट बढ़कर 10444 करोड़ रुपये रही है।  

यह भी पढ़ें- 5 दिन में 60% टूटा अडानी का स्टॉक, लगातार लोअर सर्किट में शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।