Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Titagarh Rail Systems Ltd have 27890 crore rupees order share hits 52 week new high on 830 rupees - Business News India

इस कंपनी के पास ₹27890 करोड़ का मोटा ऑर्डर, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा शेयर, कर्ज भी हुआ कम   

Titagarh Rail Systems Ltd Order book: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Sep 2023 08:21 PM
share Share
Follow Us on
इस कंपनी के पास ₹27890 करोड़ का मोटा ऑर्डर, बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा शेयर, कर्ज भी हुआ कम    

Titagarh Rail Systems Ltd Order book: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को 2.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 830 रुपये प्रति शेयर के 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे लगातार मिल रहे बड़े ऑर्डर्स हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रेलवे से जुड़ी इस कंपनी को कई बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं। 

गुजरात मेट्रो रेल से भी मिला काम
टीटागढ़ को पिछले सप्ताह गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरसी) लिमिटेड से ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर की वैल्यू लगभग 350 करोड़ रुपये है। 30 जून, 2023 तक ऑर्डर बुक 27,890 करोड़ रुपये (पैसेंजर रोलिंग स्टॉक ऑर्डर 12,716 करोड़ रुपये और फ्रेट रोलिंग स्टॉक ऑर्डर 6,300 करोड़ रुपये) है। 

शानदार रहा जून तिमाही का नतीजा
Q1FY23 की तुलना में Q1FY24  में शुद्ध बिक्री 110.89 प्रतिशत बढ़कर 910.76 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 5,040 प्रतिशत बढ़कर 61.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपना कर्ज कम किया है और पिछले 5 सालों में 24.1 प्रतिशत सीएजीआर की मजबूत लाभ वृद्धि हासिल की है।
 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें