ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessthses indian Railway Stock gives 147 return in just three month know the reasons

‘बुलेट ट्रेन’ की स्पीड में बढ़ रहा है इंडियन रेलवे के इन शेयरों का भाव, 3 महीने में 147% तक का रिटर्न 

शेयर मार्केट में इस समय इंडियन रेलवे सम्बंधित शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। IRFC के शेयरों में 51 प्रतिशत और रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों में 96% की तेजी पिछले महीने देखने को मिली है।

‘बुलेट ट्रेन’ की स्पीड में बढ़ रहा है इंडियन रेलवे के इन शेयरों का भाव, 3 महीने में 147% तक का रिटर्न 
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीTue, 29 Nov 2022 03:14 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

शेयर मार्केट में इस समय इंडियन रेलवे सम्बंधित शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) के शेयरों में 51 प्रतिशत और रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में 96 प्रतिशत की तेजी पिछले महीने देखने को मिली है। वहीं, इसके अलावा Ircon इंटरनेशन के शेयरों में इस दौरान 30 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। आइए जानते हैं कि आखिर क्या वजह है जिसके कारण रेलवे के शेयर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे हैं। 

शेयर इंडिया के रिसर्च हेड और वाइस प्रेसीडेंट रवि सिंह कहते हैं, “रेलवे के शेयरों में अमूमन सरकार की तरफ से होने वाली घोषणाओं से पहले तेजी देखने को मिलती है। RVNL और IRFC के शेयरों मजबूत टेक्निकल सेटअप है, निवेशकों को कुछ नए अनाउंसमेंट की उम्मीद है। RVNL और IRFC के शेयर क्रमशः 42 और 90 का टारगेट बजट से पहले हिट कर सकते हैं।”

एक्स - डिविडेंड के दिन रॉकेट बना इस कंपनी का शेयर 

IRFC के शेयर इस समय रिकॉर्ड हाई लेवल के करीब हैं। वहीं, RVNL ने इस साल ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में साल 2022 के दौरान 127 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। बता दें, RVNL रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर बनाता है। 

Proficient equities के  फाउंडर और डॉयरेक्टर मनोज कुमार डालमिया कहते हैं, “IRFC, RVNL, RITES, Titagarh Wagons, Texmaco Rail जैसी रेलवे से सम्बंधित कंपनियों के शेयरों में 18 से 147 प्रतिशत तक की तेजी पिछले 3 महीने के दौरान देखने को मिली है। इससे यह साफ हो रहा है कि निवेशक शार्ट टर्म के लिए इन कंपनियों पर दांव लगा रहे हैं। खबर है कि सरकार रेलटेल, आरवीएनएल और 4 चार कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत तक घटा सकती है।” 

घरेलू ब्रोकरेज आनंद राठी ने महीने के लिए Texrai को अपनी पहली पसंद बताया है। ब्रोकरेज को भरोसा है कि कंपनी के शेयर का भाव 75 रुपये तक जा सकता है। घरेलू ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को बाय टैग दिया है। 

एफएमसीजी कंपनी के शेयरों ने तोड़े एक साल के रिकॉर्ड 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें