Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This stock gave 1229 percent return in 3 years Board will soon approve the stock split

इस शेयर ने 3 साल में दिया 1229 फीसद का रिटर्न, स्टॉक स्प्लिट की जल्द मंजूरी देगा बोर्ड

Indo Cotspin लिमिटेड एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप ₹31.08 करोड़ है। Indo Cotspin कंपनी के निदेशक मंडल ने स्टॉक एक्सचेंजों से कहा है कि वह जल्द ही स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देगा।

Drigraj Madheshia लाइव मिंट, नई दिल्लीThu, 1 Dec 2022 08:21 AM
हमें फॉलो करें

इंडो कॉट्सपिन लिमिटेड (Indo Cotspin) एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप ₹31.08 करोड़ है। Indo Cotspin कंपनी के निदेशक मंडल ने स्टॉक एक्सचेंजों से कहा है कि वह जल्द ही स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी देगा। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि " कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले कंपनी के इक्विटी शेयर के विभाजन के अनुमोदन को स्थगित कर दिया है। अगली बोर्ड बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।"

इंडो कॉट्सपिन शेयर प्राइस हिस्ट्री

इंडो कॉट्सपिन लिमिटेड के शेयर बुधवार को बीएसई पर ₹74.00 के स्तर पर बंद हुए। इस स्टॉक ने पिछले तीन वर्षों में 1,229.98% का मल्टीबैगर रिटर्न और पिछले पांच वर्षों में 477.38% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। पिछले वर्ष की तुलना में स्टॉक में 36.62% की वृद्धि हुई है और YTD आधार पर साल 2022 में इसने अब तक 33.85% का रिटर्न दिया है।

इस स्टॉक ने 18 नवंबर 2022 को ₹102.00 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर को छुआ था और 28 जुलाई 2022 को ₹14.35 का 52 सप्ताह का निचला स्तर है। यानी मौजूदा बाजार मूल्य पर स्टॉक उच्च से 27.45% नीचे और 1 साल के निचले स्तर से 415.67% ऊपर कारोबार कर रहा है। 

क्या करती है कंपनी और कैसा है फंडामेंटल

इंडो कॉट्सपिन बिना बुने हुए कपड़े, बिना बुने हुए कालीन, बिना बुने हुए फेल्ट, बिना बुने डिजाइनर कालीन और बिना बुने हुए जियोटेक्सटाइल का निर्यात, निर्माण, आयात, व्यापार और आपूर्ति करता है।  दूसरी तिमाही में कंपनी ने पिछले साल के इसी तिमाही में पोस्ट किए गए ₹1.43 करोड़ की तुलना में ₹1.53 करोड़ की शुद्ध आय दर्ज की है।  कंपनी ने Q2FY22 में पोस्ट किए गए ₹0.04 करोड़ की तुलना में Q2FY23 में ₹0.12 करोड़ का शुद्ध लाभ घोषित किया। 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें