Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This scheme of LIC will remove the tension of retirement important things to know before investing - Business News India

LIC के इस स्कीम से दूर होगी रिटायरमेंट की टेंशन, निवेश से पहले जान ले जरूरी बातें 

अगर आप भी रिटायरमेंटको लेकर से परेशान हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कहां निवेश करें तो हम आपकी इस समस्या को दूर कर देते हैं। एलआईसी जीवन शांति पाॅलिसी स्कीम एक ऐसी योजना है जिसे रिटायरमेंट को...

LIC के इस स्कीम से दूर होगी रिटायरमेंट की टेंशन, निवेश से पहले जान ले जरूरी बातें 
Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Wed, 24 Nov 2021 11:53 AM
हमें फॉलो करें

अगर आप भी रिटायरमेंटको लेकर से परेशान हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि कहां निवेश करें तो हम आपकी इस समस्या को दूर कर देते हैं। एलआईसी जीवन शांति पाॅलिसी स्कीम एक ऐसी योजना है जिसे रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं योजना से जुड़ी सभी डीटेल्स- 

LIC की जीवन शांति पॉलिसी के फायदे 

1. एलआईसी की इस स्कीम में डेथ बेनेफिट मिलता है। जिसके चलते निवेशक की मृत्यु पर उसके परिवार व नॉमिनी को पेंशन के साथ अन्य लाभ दिए जाते हैं।

2. इस योजना में आपको 2 विकल्प मिलेंगे, पहला इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डिफर्ड एन्युटी। इमीडिएट एन्युटी में निवेशक को भुगतान तुरंत मिलने लगता है। वहीं डिफर्ड एन्युटी में आप एक सिंगल प्रीमियम का भुगतान करके योजना में निवेश करते हैं तो कुछ निश्चित सालों बाद भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। 

3. एलआईसी इस स्कीम में कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करना जरूरी होता है। इसमें निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

4. तुरंत या 1 से 20 वर्ष के बीच कभी भी पेंशन प्रारम्भ कर सकते हैं।

5. जॉइंट लाइफ ऑप्शन में किसी भी क्लोज रिलेटिव को शामिल कर सकते हैं।

6. 10 लाख के निवेश पर 5 साल बाद पेंशन शुरू कराते हैं तो इस पर 9.18 फीसदी रिटर्न के हिसाब से सालाना पेंशन मिलती है।

 कितनी मिलेगी पेंशन

एलआईसी इस बीमा पॉलिसी में अगर आप 45 साल की उम्र में 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको सालाना 74,300 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी। अगर इस रकम को आप मंथली लेना चाहते हैं तो ये करीब 9 हजार रुपए बनेंगे। 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन चालू कराते हैं तो इसकी रकम बढ़ जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं। आप रिटर्न को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना बेसिस पर भी हासिल कर सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं पॉलिसी 

इस योजना को ऑफ़लाइन और साथ ही ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें