ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessthis pharma company announces 45 rupees per share dividend record date 13 feb 2023

1 शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले 

Dividend Stock: फार्मा सेक्टर की कंपनी Procter & Gamble Health Limited के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने हर शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी है।

1 शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देगी यह कंपनी, रिकॉर्ड डेट 14 फरवरी से पहले 
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीSun, 05 Feb 2023 07:25 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: कंपनियां इस समय चालू वित्त वर्ष की तिमाही नतीजों को ऐलान कर रही हैं। इसी तिमाही नतीजे के साथ कई कंपनियां डिविडेंड, बोनस शेयर आदि का तोहफा अपने निवेशकों को दे रही है। फार्मा सेक्टर की कंपनी Procter & Gamble Health Limited के निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने हर शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में- 

67 रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, 290 रुपये से कम है स्टॉक का भाव

कब है रिकॉर्ड डेट (Procter & Gamble Health Limited Dividend Record Date)

शेयर बाजार को Procter & Gamble Health Limited ने बताया, ‘हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशिएल ईयर 2022-23 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 45 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 13 फरवरी 2023 तय किया है। वहीं, इस डिविडेंड का भुगतान 5 मार्च 2023 तक या उससे पहले कर दिया जाएगा।”

तिमाही बहिखाता कर रहे हैं किस ओर इशारा? 

दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 309.97 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का रेवन्यू 277.90 करोड़ रुपये रहा था। साल दर साल के हिसाब से देखें तो रेवन्यू 11.54 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। Procter & Gamble Health Limited का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 76.80 करोड़ रुपये रहा है। जबकि बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 44.84 करोड़ रुपये था। 

कमाई का मौका, सरकार लेकर आ रही है दो कंपनियों का आईपीओ 

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन? 

शुक्रवार Procter & Gamble Health Limited के शेयर 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4094.35 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुए। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। हालांकि, इस तेजी के बावजूद भी कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने के दौरान 7 प्रतिशत गिरावट देखी गई है। बता दें, कंपननी का 52 वीक हाई 5,171.95 रुपये और 52 वीक लो 3870.10 रुपये है। 

1 साल में 220 का रिटर्न, अब 10 हिस्सों में बंटेंगे कंपनी के शेयर 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें