इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहकों को झटका, कल से महंगा हो जाएगा लोन, बढ़ेगी आपकी EMI
इसी क्रम में सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 10 से 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है।

इस खबर को सुनें
अगर आपने इस बैंक से होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन या एजुकेशन लोन ले रखा है तो आपके लिए चौंकाने वाली खबर है। मई महीने के बाद रेपो रेट (Repo rate) में लगातार इजाफा होने के कारण देश के कई पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंकों ने अपने लेडिंग और डिपॉजिट रेट्स को बढ़ा दिया है। इसी क्रम में सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को 10 से 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ा दिया है। लेंडिंग रेट्स में इस इजाफे के बाद आपको अपने होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन या एजुकेशन लोन के लिए पहले से ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी। आइए जानते हैं कि बैंक ने एमसीएलआर रेट में कितना इजाफा किया है।
यह भी पढ़ें-FD पर 7.65% का ब्याज ऑफर कर रहा यह बैंक, अब ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न
MCLR रेट में यहां हुआ है सबसे ज्यादा इजाफा
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में इस इजाफे के बाद बैंक का 1 साल के लिए एमसीएलआर रेट 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.05 पर्सेंट, 6 महीने का एमसीएलआर रेट 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 7.90 पर्सेंट, 3 महीने का एमसीएलआर रेट 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 7.75 पर्सेंट और 1 महीने का एमसीएलआर रेट 10 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 7.70 पर्सेंट हो गया है। वहीं 15 बेसिस प्वाइंट का सबसे ज्यादा इजाफा ओवरनाइट एमसीएलआर में हुआ है जो अब 7.10 पर्सेंट से बढ़कर 7.25 पर्सेंट हो गया है।
नई लेंडिंग रेट्स 12 नवंबर से होगा लागू
एमसीएलआर रेट में इजाफे के बाद होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो लोन और एजुकेशन लोन पर लगने वाला नया इंटरेस्ट रेट 12 नवंबर से लागू होगा। वर्तमान में बैंक नॉन–स्टाफ मेंबर से होम लोन पर 8.45 पर्सेंट से 9.80 पर्सेंट जबकि स्टाफ मेंबर से 8.45 पर्सेंट का ब्याज वसूल रहा है। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन पर 10.20 पर्सेंट से 17.55 पर्सेंट का ब्याज वसूल रहा है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 165.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।