बिक जाएगी ये सीमेंट कंपनी! खबर सुनते ही निवेशक छोड़ने लगे साथ, 8% गिरा शेयर
आंध्र सीमेंट्स ने शेयर बाजार को बताया कि नीलामी में उसकी कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने बहुमत के साथ सागर सीमेंट्स लिमिटेड (Sagar Cements Limited) की समाधान योजना का समर्थन किया है।
सागर सीमेंट्स जेपी समूह की कर्ज के बोझ से दबी इकाई आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करेगी। आंध्र सीमेंट्स अभी कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत है। आंध्र सीमेंट्स ने शेयर बाजार को बताया कि नीलामी में उसकी कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने बहुमत के साथ सागर सीमेंट्स लिमिटेड की समाधान योजना का समर्थन किया है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी की हालात खराब है। आज यानी मंगलवार को सागर सीमेंट्स के शेयर एनएसई में 1.03 प्रतिशत तक गिरकर 231.20 रुपये के लेवल पर आ गए। बीते एक महीने में इस सीमेंट कंपनी के शेयर 8,71 प्रतिशत तक टूट चुके हैं।
यह भी पढ़ेंः 11 बोनस शेयर देगी ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
बयान के अनुसार, ''सागर सीमेंट्स लिमिटेड (एससीएल) द्वारा दाखिल योजना को सीओसी ने मंजूरी दे दी है। आशय पत्र को एससीएल को मंजूरी के लिए भेजा गया है।” हालांकि, इस सौदे की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस अधिग्रहण की दौड़ में एससीएल और डालमिया सीमेंट्स (भारत) शामिल थीं।
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की हैदराबाद पीठ ने पिछले साल आंध्र सीमेंट्स के खिलाफ पृध्वी एसेट्स रिकंस्ट्रक्शन एंड सिक्योरिटाइजेशन कंपनी लिमिटेड की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिवाला कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया था। पृध्वी एसेट ने याचिका में आंध्र सीमेंट के खिलाफ चूक या डिफॉल्ट का दावा किया था। हैदराबाद की कंपनी एससीएल द्वारा आंध्र सीमेंट्स का अधिग्रहण करने से उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, एससीएल की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता 82.5 लाख टन सालाना की है। एससीएल अपना विस्तार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बाहर भी कर रही है।
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।