FD पर 7.65% का ब्याज ऑफर कर रहा यह बैंक, अब ग्राहकों को मिलेगा पहले से ज्यादा रिटर्न
वहीं, बैंक ने 555 दिन के स्पेशल एफडी प्लान के तहत अपने सामान्य नागरिकों को 7.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.65 पर्सेंट का ब्याज देगा।

इस खबर को सुनें
प्राइवेट सेक्टर लेंडर करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर इंटरेस्ट रेट्स में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद बैंक 7 दिन से लेकर 6 साल से अधिक की एफडी पर 4 पर्सेंट से लेकर 6.25 पर्सेंट तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, बैंक ने 555 दिन के स्पेशल एफडी प्लान के तहत अपने सामान्य नागरिकों को 7.25 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.65 पर्सेंट का ब्याज देगा। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बढ़ी हुईं नई ब्याज दरें 10 नवंबर से लागू हैं।
करूर वैश्य बैंक के नए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
इंटरेस्ट रेट में इजाफे के बाद करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) अपने ग्राहकों को 7 दिन से 30 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट, 31 दिन से 120 दिन की एफडी पर 5.25 पर्सेंट, 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट, 181 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 6 पर्सेंट, 1 साल से लेकर 554 दिन की एफडी पर 6.50 पर्सेंट और 555 दिन की स्पेशल एफडी पर 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, बैंक 556 दिन से 2 साल तक की एफडी पर 6.50 पर्सेंट, 2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी पर 7 पर्सेंट और 3 साल से ऊपर और 6 साल से अधिक की एफडी पर 6.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यहां मिल रहा 7.65 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट
करूर वैश्य बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 1 से लेकर 10 साल तक की एफडी पर स्टैंडर्ड रेट से एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज दे रहा है। आपको बता दें कि सीनियर सिटीजन के लिए एफडी (FD) करने की मैक्सिमम लिमिट 3 करोड़ रुपये है। दूसरी ओर, बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 555 दिन की स्पेशल एफडी के तहत मैक्सिमम 7.65 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। बैंक ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताया है कि डोमेस्टिक डिपॉजिट पर यह इंटरेस्ट रेट 10 नवंबर से लागू हैं।
Photo-WISHFIN