ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessThese companies gave up to 1800 percent returns in the year 2022

छप्परफाड़ रिटर्न, इन कंपनियों ने साल 2022 में दिया 1800% तक का रिटर्न; निवेशक गदगद

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में इस साल काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को हाथ नहीं छोड़ा है। डालते हैं एक नजर ऐसी सभी कंपनियों पर -

छप्परफाड़ रिटर्न, इन कंपनियों ने साल 2022 में दिया 1800% तक का रिटर्न; निवेशक गदगद
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 30 Nov 2022 05:24 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

स्टॉक मार्केट में इस साल काफी उतार और चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को हाथ नहीं छोड़ा है। आइए डालते हैं एक नजर ऐसी कंपनियों पर जिन्होंने निवेशकों को साल 2022 में तगड़ा रिटर्न दिया है। 

1- हेमांग रिसोर्सेज - जब हर तरफ निराशा छाई थी तब इस कंपनी ने छप्पड़फाड़ रिटर्न के जरिए निवेशकों को मालामाल कर दिया।  हेमांग रिसोर्सेज के शेयर का भाव 3.09 रुपये के लेवल से बढ़कर 74.71 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी कंपनी के शेयरों में इस साल 1731 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 

2- Alliance Integrated Metaliks भी रिटर्न देने के मामले में किसी से पीछे नहीं है। स्टील बनाने वाली इस कंपनी के शेयर का भाव इस साल 2.71 रुपये से बढ़कर 41.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी पोजीशनल निवेशकों को कंपनी ने 1448.98 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

IPO हो तो ऐसा! निवेशकों को मिला 107% का रिटर्न, इस महीने लिस्ट हुई थी कंपनी  

3- इस साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर का भाव 21.80 रुपये के लेवल पर था। जोकि अब 332.60 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। हम बात करें S&T Corporation की, कंपनी के शेयरों में 1425 प्रतिशत की उछाल इस साल देखने को मिली है।  

4- आरएमसी स्विच गियर ने भी इस साल निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर का भाव 23.30 रुपये से बढ़कर 288 रुपये हो गया है। साल के शुरुआत में दांव लगाने वाले निवेशकों को कंपनी ने अबतक 1136 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

केबीएस इंडिया, सेजल ग्लास, आईएफएल एंटर प्राइजेज के शेयरों की कीमतों में इस साल 1000 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें