Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़These banks including SBI are giving so much interest on Zero Balance Saving Account - Business News India

Zero बैलेंस सेविंग अकाउंट पर SBI सहित ये बैंक दे रहे हैं इतना ब्याज 

अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो सबसे ध्यान रखने वाली बात है ब्याज दर। अलग-अलग बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट सेविंग अकाउंट पर अलग-अलग ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बैंकों के विषय...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 13 Sep 2021 03:37 PM
हमें फॉलो करें

अगर आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोलना चाहते हैं तो सबसे ध्यान रखने वाली बात है ब्याज दर। अलग-अलग बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट सेविंग अकाउंट पर अलग-अलग ब्याज दे रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 बैंकों के विषय में- 

IDFC फर्स्ट बैंक 

आईडीएफसी फर्स्ट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को बैंक की तरफ से प्रथम सेविंग अकाउंट नाम दिया गया है। मौजूदा समय में इस पर ब्याज 4 प्रतिशत दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर हम रोजाना ATM निकासी लिमिट की बात करें तो यह 40 हजार रुपये है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट को 'बेसिक सेविंग बैंक डिपाॅजिट अकाउंट' नाम दिया है। बैंक की तरफ से 2.70 प्रतिशत ब्याज दी जा रही है। 

यस बैंक 

Yes Bank की तरफ से मौजूदा समय में जीरो बैलेंस अकाउंट पर 4% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, डेबिट कार्ड विड्राल लिमिट 75 हजार रुपये है। 

HDFC बैंक 

एचडीएफसी बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट पर 3 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। बैंक ने जीरो बैलेंस अकाउंट बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट डिपाॅजिट नाम दिया है। 

कोटक महिन्द्रा बैंक 

अगर आप कोटक महिन्द्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलते हैं तो आपको 3.50 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा। 

केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी

जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आपको केवाईसी (अपने ग्राहक को जानिए) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद आसानी से खाता खुल जाएगा। हालांकि जीरो बैलेंस खाते को लेकर अलग-अलग बैंकों की अपनी पॉलिसी हो सकती है। सैलरी अकाउंट में बैंक खुद जीरो बैलेंस की सुविधा देते हैं। वहीं, अगर आप वेतनभोगी नहीं है तो बैंक फैसला कर सकता है कि आपका खाता बचत होगा या नहीं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें