ये 5 NBFC दे रहे 8% से अधिक का ब्याज, अब FD करने पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न
DICGC के अंदर सभी जमाकर्ताओं को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे एनबीएफसी के बारे में जो अपने ग्राहकों को 8 पर्सेंट से ज्यादा का एफडी रेट्स दे रहा है।

देश के बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) भी अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ऑफर करता है। हालांकि, जब सुरक्षित निवेश की बात आती है तो NBFC को डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) द्वारा कवर नहीं किया जाता है। DICGC के अंदर सभी जमाकर्ताओं को अधिकतम 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर मिलता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे एनबीएफसी के बारे में जो अपने ग्राहकों को 8 पर्सेंट से ज्यादा का एफडी रेट्स दे रहा है।
बजाज फाइनेंस एफडी रेट्स
बजाज फाइनेंस अपने जनरल कस्टमर्स को नॉन–कम्युलेटिव डिपॉजिट पर 7.15 पर्सेंट से 7.85 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 0.25 पर्सेंट एडिशनल यानी 8.10 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- RBI एक बार फिर बढ़ाएगा रेपो रेट? FD में पैसे लगाने वालों के लिए शानदार मौका
श्रीराम फाइनेंस के एफडी रेट्स
श्रीराम फाइनेंस अपने जनरल कस्टमर्स को नॉन–कम्युलेटिव एफडी पर 7.30 पर्सेंट से 8.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि बैंक 60 साल और उससे ऊपर के सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 0.50 पर्सेंट यानी 8.75 पर्सेंट तक ब्याज दे रहा है।
सुंदरम फाइनेंस एफडी रेट्स
सुंदरम फाइनेंस अपने जनरल कस्टमर्स को 7.20 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि सुंदरम फाइनेंस अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 0.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 365 दिन की FD पर लगभग 8% का रिटर्न, बैंक की नई ब्याज दरें आज से लागू
LIC हाउसिंग फाइनेंस एफडी रेट्स
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस अपने जनरल कस्टमर्स को 20 करोड़ रुपये तक के नॉन–कम्युलेटिव एफडी पर 7 पर्सेंट से 7.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।
मुथूट फाइनेंस के एफडी रेट्स
मुथूट फाइनेंस अपने ग्राहकों को नॉन–कम्युलेटिव एफडी पर 6.25 पर्सेंट से 7.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।