ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसये 13 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज, चेक करें डीटेल्स

ये 13 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज, चेक करें डीटेल्स

Dividend Stock: शेयर बाजार में डिविडेंड वाले स्टॉक की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। आज यानी 8 फरवरी 2023 को शेयर बाजार में 13 कंपनियां एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही हैं।

ये 13 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, Ex-Dividend डेट आज, चेक करें डीटेल्स
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 08 Feb 2023 11:02 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

Dividend Stock: शेयर बाजार में डिविडेंड वाले स्टॉक की तलाश कर रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। आज यानी 8 फरवरी 2023 को शेयर बाजार में 13 कंपनियां एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही हैं। उन कंपनियां में कोल इंडिया, पॉवर ग्रिड, सन फार्मा, रेलटेल कॉरपोरेशन, MOIL, टीसीआई एक्सप्रेस, अनुपम रयायन और कजारिया भी शामिल है। 

कोल इंडिया के पोजीशनल निवेशकों को कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 5.25 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी 2 मार्च को इस डिविडेंड का भुगतान करेगी। वहीं, पॉवर ग्रिड की तरफ से 5 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। ये कंपनी अपने निवेशकों को 24 फरवरी को डिविडेंड का भुगतान करेगी। बता दें, ये दो कंपनियां आज शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड कर रही हैं। 

यह भी पढ़ेंः ग्रे मार्केट में 22 रुपये पहुंचा भाव, प्राइस बैंड 60 रुपये से कम, आज आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका 

इन दोनों के अलावा पी एंड जी अपने निवेशकों को एक शेयर पर 80 रुपये के हिसाब से डिविडेंड देगी। कंपनी 28 फरवरी को डिविडेंड योग्य निवेशकों देगी। सन फार्मा 7.50 प्रति शेयर और एचआईएल 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब डिविडेंड देगी।

कजारिया सेरामिकस 6 रुपये प्रति शेयर, MOIL 3 रुपये प्रति शेयर, शांति गियर्स 3 रुपये प्रति शेयर, टीसीआई एक्सप्रेस 3 रुपये प्रति शेयर, रेल टेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 1.5 रुपये प्रति शेयर, आरती ड्रग्स 1 रुपये प्रति शेयर, रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज 1 रुपये प्रति शेयर, अनुपम रसायन 0.60 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी। इन सभी कंपनियों का रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी 2023 यानी आज है। 

यह सरकारी कंपनी बाटेंगी डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान 

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।