जनवरी में बढ़ी विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार
देश के विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार जनवरी में तेजी से बढ़ी और इसका आईएचएस मार्किट भारत विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) बढ़कर 57.7 पर पहुँच गया। आईएचएस मार्किट द्वारा सोमवार को...

देश के विनिर्माण क्षेत्र की रफ्तार जनवरी में तेजी से बढ़ी और इसका आईएचएस मार्किट भारत विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) बढ़कर 57.7 पर पहुँच गया। आईएचएस मार्किट द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि विनिर्माण पीएमआई दिसंबर के 56.4 की तुलना में जनवरी में 57.7 दर्ज किया गया। पीएमआई का 50 से ऊपर रहना विनिमार्ण गतिविधियों में वृद्धि को दर्शाता है जबकि इसका 50 से कम रहना गिरावट दिखाता है। यह 50 से जितना ऊपर रहता है वृद्धि उतनी ही तेज होती है। इस दौरान छँटनी की रफ्तार भी कम हुई है।
कोविड वैक्सीन के लिए दिए 35 हजार करोड़, जरूरत पड़ी तो और फंड देगी सरकार: सीतारमण
नये ऑर्डरों में भी देखी गई वृद्धि
आईएचएस मार्किट की अर्थव्यवस्था एसोसिएट निदेशक पॉलियाना डी लीमा ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि विनिमार्ण पीएमआई में लगातार छठे महीने तेजी दर्ज की गई है। फैक्ट्रियों में उत्पादन सामान्य से अधिक रहा। नये ऑर्डरों में भी वृद्धि देखी गई।
