Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़The highest level of gold after September reached 30830

सितंबर के बाद सोने का उच्चतम स्तर, 30,830 पर पहुंचा 

दिवाली और धनतेरस से पहले स्थानीय बाजार में ग्राहकी बनी हुई है। इस कारण सोना स्टैंडर्ड के दाम 80 रुपये बढ़कर 22 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 30,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। सोना बिटुर भी इतनी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 12 Oct 2017 05:06 PM
हमें फॉलो करें

दिवाली और धनतेरस से पहले स्थानीय बाजार में ग्राहकी बनी हुई है। इस कारण सोना स्टैंडर्ड के दाम 80 रुपये बढ़कर 22 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 30,830 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 30,680 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर रही। त्योहारों पर चांदी के सिक्के खरीदने की परंपरा के मद्देनजर सिक्का निर्माताओं की ओर से लगातार मांग मजबूत बनी हुई है। इससे सफेद धातु 235 की छलांग लगाकर 16 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 41,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंग गई। चांदी वायदा भी 65 रुपये की मजबूती के साथ 40,330 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। हालांकि, सिक्कों के दाम आज स्थिर रहे, लेकिन आने वाले एक सप्ताह में इसमें जबर्दस्त तेजी देखी जा सकती है। सिक्का लिवाली 74 हजार रुपये और बिकवाली 75 हजार रुपये प्रति सैकड़ा के भाव बिके। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें