ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessTechknowgreen Solution LTD hit upper circuit on listing days

लिस्टिंग के ही दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, निवेशक खुशी से झूमे

Techknowgreen Solution LTD की बीएसई में लिस्टिंग 1.2 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 87 रुपये पर हुई है। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 91.35 रुपये पर पहुंच गया है।

लिस्टिंग के ही दिन कंपनी के शेयरों में लगा अपर सर्किट, निवेशक खुशी से झूमे
Tarun Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 11:36 AM
ऐप पर पढ़ें

टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड (Techknowgreen Solution LTD) की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुआ है। कंपनी के शेयरों में पहले दिन ही अपर सर्किट लग गया है। टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड की बीएसई में लिस्टिंग 1.2 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 87 रुपये पर हुई है। लेकिन कुछ ही देर बाद कंपनी के शेयर बीएसई में 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 91.35 रुपये पर पहुंच गया है। यही कंपनी का अपर सर्किट लेवल है। बता दें, कंपनी का अपर सर्किट 86 रुपये है। 

IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, निवेशकों को हुआ तगड़ा फायदा 

क्या था लॉट साइज? (Techknowgreen Solution LTD IPO Lot Size)

टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड के आईपीओ का लॉट साइज 1600 शेयरों का एक था। जिस वजह से निवेशक कम से कम 1,37,600 रुपये इंवेस्टमेंट किए हैं। टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ सितंबर से 21 सितंबर 2023 तक ओपन था। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर 2023 को हुआ था। 

2 दिन में करीब 100 गुना सब्सक्रिप्शन, दांव लगाने का आखिरी मौका आज 

टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड के आईपीओ का साइज 16.72 करोड़ रुपये है। इसमें 19.44 लाख फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं। कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में हुई है। बता दें, आईपीओ के बाद प्रमोटर की शेयर होल्डिंग 89 प्रतिशत से घटकर 65 प्रतिशत हो गई है। 

टेक्नोग्रीन सॉल्यूशन लिमिटेड के आईपीओ को तीसरे दिन 12.98 गुना सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन और दूसरे दिन क्रमशः 0.85 गुना और 3.61 गुना प्राप्त हुआ था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें