ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessTax On Mahila Samman Certificate Here is How Interest To Be Taxed CBDT Notification Business News India

महिला बचत योजना के ब्याज पर नहीं कटेगा TDS, निवेशकों को बड़ी राहत

महिलाओं के लिए शुरू की गई बचत योजना महिला सम्मान प्रमाणपत्र से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस नहीं कटेगा। हालांकि, इसपर जो भी ब्याज मिलेगा, उस आय पर निवेशकों को टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स देना होगा।

महिला बचत योजना के ब्याज पर नहीं कटेगा TDS, निवेशकों को बड़ी राहत
Varsha Pathakएजेंसी,नई दिल्लीWed, 17 May 2023 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

Mahila Samman Certificate: महिलाओं के लिए शुरू की गई बचत योजना महिला सम्मान प्रमाणपत्र से मिलने वाले ब्याज पर टीडीएस नहीं कटेगा। हालांकि, इसपर जो भी ब्याज मिलेगा, उस आय पर निवेशकों को टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स देना होगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने डाकघर बचत योजना के लिए स्रोत पर कर कटौती (TDS) प्रावधान को नोटिफाई किया है। 

कितना बनेगा ब्याज
नांगिया एंडरसन इंडिया के नीरज अग्रवाल ने कहा कि सीबीडीटी के नोटिफिकेश में स्पष्ट किया गया है कि महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर मिलने वाला ब्याज एक वित्त वर्ष में अगर 40,000 रुपये से अधिक नहीं है तो इस पर टीडीएस नहीं कटेगा। अग्रवाल ने कहा, ''योजना के तहत 7.5 प्रतिशत ब्याज पर 2 लाख रुपये की जमा राशि पर एक साल में 15,000 ब्याज बनेगा। दो साल में यह 32,000 रुपये होगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि  किसी एक वित्त वर्ष में ब्याज 40,000 रुपये से कम है, ऐसे में टीडीएस नहीं कटेगा।''

₹62 से ₹65 रुपये है IPO प्राइस, अगले सप्ताह से आप कर सकेंगे निवेश, लिस्टिंग पर बंपर मुनाफे के संकेत

योजना के बारे में
एक फरवरी को आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिला सम्मान प्रमाणपत्र योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसे चालू वित्त वर्ष में शुरू किया गया है। इसमें अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किये जा सकते हैं। इसपर सालाना 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जमा राशि दो साल में मैच्योर होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें